दादा के निधन से काशी में भाजपा की राजनीति के एक युग का अंत-गोपाल शर्मा
ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना
वाराणसी। दिनांक 26 नवम्बर, भाजपा के वरिष्ठ नेता और वाराणसी दक्षिणी से सात बार के विधायक रहे श्यामदेव राय चौधरी 'दादा' के निधन पर राजस्थान के जयपुर सिविल लाइंस क्षेत्र के विधायक गोपाल शर्मा ने शोक प्रकट किया।
विधायक गोपाल शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की स्थापना से लेकर पांच दशकों तक दादा ने काशी क्षेत्र में पार्टी की नींव मजबूत करने के लिए समर्पित भाव से काम किया। उनके देहावसान से काशी की भाजपा राजनीति के एक युग का अंत हो गया है। बाबा विश्वनाथ उनकी आत्मा को सद्गति प्रदान करें।
बता दें कि राजस्थान के वरिष्ठ पत्रकार और वर्तमान में विधायक गोपाल शर्मा की शिक्षा वाराणसी में हुई और 1980 के दशक में वे यहां की छात्र राजनीति में काफी सक्रिय रहे। कुछ महीने पूर्व काशी में आपने विशाल हनुमान चालीसा कार्यक्रम के आयोजन में दादा को आमंत्रित भी किया था।