Kashi ka News. एलआईसी अभिकर्ताओं ने नई नितियों के विरुद्ध किया प्रदर्शन, डीएम को सौंपा ज्ञापन

एलआईसी अभिकर्ताओं ने नई नितियों के विरुद्ध किया प्रदर्शन, डीएम को सौंपा ज्ञापन।

ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना

वाराणसी। दिनांक 21 नवम्बर, भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) में लागू नई नीतियों के खिलाफ के आल इंडिया लाइफ इंश्योरेंस एजेंट्स एसोसिएशन और लाइफ इंश्योरेंस एजेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के सैकड़ों अभिकर्ताओं ने वाराणसी मण्डल कार्यालय से विशाल जुलूस निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।

इस अवसर पर अभिकर्ताओं ने इन नीतियों को जनविरोधी और संस्था तथा पॉलिसीधारकों के हितों के खिलाफ बताया। 

प्रदर्शन का नेतृत्व एस एल ठाकुर राष्ट्रीय अध्यक्ष आल इंडिया लाइफ इंश्योरेंस एजेंट्स एसोसिएशन ने कहा कि नई नीतियों में एलआईसी की संरचना और कार्यशैली में जो बदलाव किए गए हैं, वे पॉलिसीधारकों और अभिकर्ताओं दोनों के लिए नुकसानदायक हैं।

उन्होंने मांग की पॉलिसियों की किस्तों में वृद्धि के बजाय कमी की जाए। पॉलिसीधारकों को मिलने वाले बोनस में वृद्धि की जाए। न्यूनतम बीमाधन की राशि ₹1 लाख से बढ़ाकर ₹2 लाख की जाए। बीमा योग्य आयु सीमा को 55 वर्ष से घटाकर 50 वर्ष किया जाए। 

अभिकर्ताओं ने कहा कि इन परिवर्तनों का एलआईसी की साख और कार्यक्षमता पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने बताया कि इस मुद्दे पर पहले भी एलआईसी के प्रबंध निदेशक, आईआरडीए अध्यक्ष, और वित्त मंत्री से संवाद कर नीतियों को वापस लेने की मांग की गई थी। लेकिन कोई सकारात्मक कदम न उठने के कारण अब प्रधानमंत्री से हस्तक्षेप की अपील की गई है।

जुलूस और ज्ञापन में शामिल प्रमुख अभिकर्ता में राम जी राय, मदन मोहन प्रसाद, अब्दुल जब्बार, संजय शुक्ला, रमाकांत त्रिपाठी, कपिल देव सिंह, प्रमोद राय, अरविंद उपाध्याय, अशोक कुमार त्रिपाठी, अरविंद कुमार सिंह, दिनेश कुमार चौहान, लाल बिहारी सिंह, राजकुमार यादव, सूर्य नारायण सिंह, भगवान तिवारी, मनोज कुमार जायसवाल, राजेश कुमार सिंह, अनिल कुमार गुप्ता, शाहिद, और सैकड़ों अन्य अभिकर्ता गण शामिल थे।