Kashi ka News. शक्तिधाम आश्रम में सत्य साई बाबा के जन्मोत्सव पर भव्य भंडारा।

शक्तिधाम आश्रम में सत्य साई बाबा के जन्मोत्सव पर भव्य भंडारा।

ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना

वाराणसी। दिनांक 25 नवम्बर, विश्व प्रसिद्ध आध्यात्मिक संत जगतगुरु साईं मां लक्ष्मी देवी मिश्रा के काशी स्थित शक्तिधाम आश्रम में पुट्टपर्थी के सत्य साई बाबा का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया।

शक्तिधाम आश्रम के प्रबंधक मनीष गुप्ता ने बताया कि पुट्टपर्थी के सत्य साई बाबा के जन्मोत्सव के अवसर पर हरिशचंद्र घाट मार्ग स्थित शक्तिधाम आश्रम में महामंडलेश्वर स्वामी परमेश्वरानंद महाराज एवं महामंडलेश्वर अनंतदास महाराज ने सत्य साई बाबा के चित्र पर माल्यार्पण एवं सामूहिक आरती कर साई बाबा का जन्मोत्सव मनाया। 

इस अवसर पर शक्तिधाम आश्रम में भव्य भंडारा का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ो लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया ।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आश्रम के डेविड ओग्रेडी, शुभम पांडे, प्रवीण खत्री सहित अनेको लोग उपस्थित थे।