Kashi ka News. स्व चंद्रमोहन पांडे की 25वीं पुण्यतिथि मनाई गई ।

स्व चंद्रमोहन पांडे की 25वीं पुण्यतिथि मनाई गई।

ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना

वाराणसी। दैनिक 28 दिसंबर, महानगर कांग्रेस कमेटी के कार्यालय मैदागिन स्थित राजीव भवन पर महानगर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष स्व चंद्रमोहन पांडे की 25वीं पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर कांग्रेसजनो ने उन्हें सलामी देने के बाद दो मिनट का मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और "चंद्रमोहन पांडे अमर रहे, अमर रहे", "जब तक सूरज चांद रहेगा चंद्र मोहन पांडे का नाम रहेगा" आदि नारे लगाए गए। 

इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला/महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल व राघवेन्द्र चौबे ने सयुक्त रूप से कहा कि स्व चंद्रमोहन पांडे बहुत ही सादगी वह सरल स्वभाव के धनी व्यक्ति थे, स्व चंद्रमोहन पाण्डेय हर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के दुख- सुख में सदैव खड़े रहने के साथ ही कांग्रेस को मजबूत बनाने में उनके दिए गए योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। आज स्व पांडे के विचारों पर चलना ही पांडे जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

कार्यक्रम का संयोजन एनएसयूआई पूर्वी के प्रदेश अध्यक्ष ऋषभ पाण्डेय व संचालन सतनाम सिंह ने किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजेश्वर सिंह पटेल, राघवेन्द्र चौबे, ऋषभ पाण्डेय, सतनाम सिंह, अनुराधा यादव, प्रिंस राय खगोलन, विश्वनाथ कुँवर, अब्दुल हमीद डोडे, कुँवर यादव, आसिष केशरी, शशाक शेखर सिंह, विनीत चौबे, रवि प्रताप सिंह, उत्कर्ष त्रिपाठी, बदरे आलम,अनिल पटेल, रामजी गुप्ता, विकास पाण्डेय, आसिष पटेल, प्रमोद यादव, वकील अंसारी, गौतम शर्मा, आमोद यादव, देवांश पाण्डेय, जतिन पटेल समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे।