Kashi ka News. भारत सुरक्षा परिषद की 41वीं वर्षगांठ पर विशिष्ट जन हुए सम्मानित।

भारत सुरक्षा परिषद की 41वीं वर्षगांठ पर विशिष्ट जन हुए सम्मानित।

ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना

वाराणसी। दिनांक 29 दिसंबर, भारत की प्रमुख स्वयंसेवी संगठन भारत सुरक्षा परिषद की 41वीं वर्षगांठ बड़े ही धूमधाम के साथ महामना मालवीय सभागार, काशी सेवा समिति, रामकटोरा में मनाया गया।

इस अवसर पर संस्था ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विशिष्टजनों को (अलंकरण) अवार्ड-2024 दिया। जिसमें वरिष्ठ पत्रकार स्नेह रंजन को पत्रकारिता सेवा-प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान हेतु भारत-अवार्ड-2024, आईएमएस, बीएचयू के निदेशक डॉ एस एन संखवार को बनारस-रत्न 2024 तथा बनारस-रत्न -20217 से प्रो चंद्रमौली उपाध्याय को एवं बनारस घराने मशहूर संगीतज्ञ पं सुखदेव प्रसाद मिश्र को संगीत-रत्न अवार्ड 2024, आल इंडिया विश्वकर्मा यूनाइटेड शिल्पकार महासभा के अध्यक्ष अशोक कुमार विश्वकर्मा को समाजसेवा लिए बनारस-श्री अवार्ड-2015 साथ ही भारत सुरक्षा परिषद,उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष तथा कार्यक्रम समारोह के संयोजक डॉ जे पी सिंह को परिषद की आजीवन सदस्यता प्रमाण पत्र सौंपा गया ।

इस समारोह की अध्यक्षता डॉ ओम प्रकाश सिंह (पूर्व महानिदेशक, चिकित्सा एवं स्वाथ्य सेवाएं उत्तर प्रदेश एवं विशिष्ठ अतिथि वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ के के जैन थे।

समारोह में बतौर विशिष्ठ अतिथि ने अपने संबोधन में संगठन के कार्यों को साराहा और तदन्तर 41 वर्षों से कार्यक्रम आयोजित कर समाज एवं देश तथा राष्ट्रहित व जनहित के कार्यों के प्रति समर्पित होने पर संगठन एवं संगठन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे पुनीत कार्यों के प्रति देश की सभी स्वयंसेवी संस्थाओं एवं स्वयंसेवकों को आगे आकर बढ़-चढ कर हिस्सा लेनी चाहिए और संगठन भारत सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष एवं निदेशक डॉ अरविंद गांधी एडवोकेट (उच्च न्यायालय इलाहाबाद) ने संगठन के उद्देश्यों और उनके कार्यगतिविधियों पर विस्तृत प्रकाश डाला और देश की जनमानस से देश की विकास सुरक्षा और तथा समस्या के निवारण तथा भ्रष्टाचार के विरुद्ध संस्था से जुड़ने एवं सहयोगों के आदान-प्रदान की अपील की। 

समारोह के अध्यक्ष ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में संस्था के कार्यों की प्रशंसा के साथ उनके उद्देश्यों पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए चर्चा की और निरंतर आगे भी कार्य गतिविधियों को मजबूती से चलते रहने का आह्वान किया एवं सभी सम्मानित विशेष जनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम मेंआयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ जमीरुल इस्लाम तथा संयोजक तथा भारत सुरक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष डॉ जितेंद्र प्रताप सिंह (पूर्व अपर मुख्य चिकित्साधिकारी,भदोही) ने समारोह में सभी आगतों के प्रति आभार जताया और उनका स्वागत व धन्यवाद ज्ञापन भारत सुरक्षा परिषद की सचिव एवं प्रमुख गैर - सरकारी गुप्तचर संगठन सीपीआईबी की निदेशक डॉ सविता पूनम एवं परिषद के सचिव डॉ राजकुमार सिंह ने किया ।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से सर्वश्री पूर्व विशेष सचिव सीपीआइबी युगुल किशोर विश्वकर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता एवं विशेष सचिव सीपीआइबी राकेश कुमार गुप्ता, डॉ के के जैन (वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ) दी बनारस बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सतीश कुमार तिवारी सहित अधिवक्तागण एस एस यादव, कृपा शंकर तिवारी, सीपीआईबी सचिव डॉ एस एस गांगुली, रमेश कन्नौजिया, डॉ कैलाश सिंह विकास, प्रदीप गुप्ता उर्फ अजय, चिन्मय चटर्जी, सोनी चक्रवाल, डॉ राम अवतार पांडेय, मो असलम, रतन कुमार विश्वकर्मा आदि प्रमुख लोगों ने अपने उद्गार व्यक्त किए।