Kashi ka News. अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ के राष्ट्रीय अधिवेशन में रवि सर्राफ के नेतृत्व में 50 डेलिगेट्स ने की भागीदारी।

 अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ के राष्ट्रीय अधिवेशन में रवि सर्राफ के नेतृत्व में 50 डेलिगेट्स ने की भागीदारी।

ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना
वाराणसी। दिनांक 24 दिसंबर, अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ 3545 का 13 वां राष्ट्रीय महा अधिवेशन विगत 21 और 22 दिसंबर को गुरु नानक भवन, सिटी सेंटर अमृतसर में संपन्न हुआ। 
समारोह में कुलतार सिंह संधवा स्पीकर पंजाब विधानसभा बतौर मुख्य अतिथि, अमनशेर सिंह कलसी विधायक तथा कार्यकारी प्रधान आम आदमी पार्टी पंजाब थे। 
उक्त राष्ट्रीय अधिवेशन में उत्तर प्रदेश स्वर्णकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष रवि सर्राफ के नेतृत्व में 50 डेलिगेट्स ने भागीदारी की। सम्मेलन में असम, बिहार, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, मेघालय, उड़ीसा, पंजाब, राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, गुजरात सहित 22 प्रदेशों के अध्यक्ष तथा डेलिगेट्स शामिल हुए। स्वर्णकार समुदाय के इस महाकुंभ में अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ (3545) के नए अध्यक्ष का चुनाव किया गया जिसमें यशपाल चौहान राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा रवि वर्मा राष्ट्रीय महासचिव चुने गए। 
सोमवार की देर रात उक्त अधिवेशन से लौटे प्रदेश अध्यक्ष रवि सर्राफ ने कहा कि कुछ शरारती तत्व अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ के नाम का दुरुपयोग कर रहे हैं, जिसके कारण कुछ दिन पहले ही माननीय तीस हजारी अदालत में उनको फटकार भी लगाई है, कि अगर भविष्य में भी शरारती तत्व अपनी हरकतों से बाज नहीं आए तो उन पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 
उन्होंने कहा कि स्वर्णकार व्यापार से ही देश की खुशहाली का पैमाना तय किया जा सकता है, क्योंकि अगर स्वर्णकारों के पास कामकाज है तो इसका मतलब समाज खुशहाल है। स्वर्णकारों द्वारा रखी मांगों को वह खुद सरकार के ध्यान में लाएंगे तथा स्वर्णकार भलाई बोर्ड को शीघ्र स्थापित कराया जाएगा।
अधिवेशन में उत्तर प्रदेश के डेलीगेट्स में मुख्य रूप से अनिल चंचल, सुनील सर्राफ, संतोष वर्मा, विवेकानंद, संजय वर्मा, महिपाल वर्मा, राहुल वर्मा, प्रताप सिंह वर्मा, सतपाल वर्मा, नंद गोपाल वर्मा आदि शामिल रहे।