मंडल स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में उमड़ी खरीदारों की भीड़।
ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना
वाराणसी। दिनांक 29 दिसंबर, उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड उ0 प्र0 द्वारा आयोजित 27 दिसंबर से मण्डल स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी, अर्बन हॉट चौकाघाट के संकुल परिसर में किया जा रहा है। मेले में दुसरे दिन अवलोकन करने पहुंचे दयाशंकर मिश्र 'दयालु' आयुष मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार एवं पूनम मौर्या अध्यक्ष जिला पंचायत आदि लोगों द्वारा इस मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। प्रदर्शनी आगामी 10 जनवरी तक अनवरत रहेगी।
प्रदर्शनी में विभिन्न प्रकार के खादी आदि के कपड़े, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, लकड़ी के सामग्री, मिट्टी के बर्तन, चुनार की काकरी के सामग्री, आयुर्वेदिक दवाये व टेराकोटा तथा खाद्य सामग्रियों आदि के स्टॉल विभिन्न प्रांतों से आये कारीगरों द्वारा लगाए गए हैं, उन स्टालों पर बड़ी संख्या में लोग आकर आकर खरीदारी कर रहे हैं। आज मेला के तीसरे दिन सामानों की बिक्री लगभग 47 लाख रुपए से अधिक की हो चुकी है।