Kashi ka News. कलयुग में भक्ति तथा मुक्ति प्राप्त करना चाहते हैं तो सब कुछ ईश्वर को समर्पित करें- आचार्य पं राधारमण द्विवेदी
कलयुग में भक्ति तथा मुक्ति प्राप्त करना चाहते हैं तो सब कुछ ईश्वर को समर्पित करें- आचार्य पं राधारमण द्विवेदी
ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना
वाराणसी। दिनांक 28 दिसंबर, श्रीमद् भागवत के सप्ताह व्यापी कथा जैतपुरा स्थित ज्वरहरेश्वर महादेव मंदिर में चल रहे कथा के चौथे दिवस पर पूज्य आचार्य एवं सुप्रसिद्ध मूर्धन्य कथावाचक पंडित राधा रमण द्विवेदी ने बताया कि यह मेरा है, यह तेरा है, यही संसार में मतभेद एवं कष्ट का कारण है। प्रेम कभी भी आशक्ति का विकास स्थान नहीं ले सकता एवं सदैव भक्त जनों को पारिवारिक जीवन में कुछ समय प्रभु का ध्यान एवं भक्ति में देने से ही उसकी भलाई तथा वह पूर्ण कार्यों से ही उसे मुक्ति मिलेगी।
इस अवसर पर बड़े ही भाव,भक्ति पूर्ण वातावरण में कृष्ण जन्म की मनोहारी प्रस्तुति की गई। दृश्य देखकर सभी "जय कन्हैया लाल की हाथी घोड़ा पाल की" तथा "वृंदावन बिहारी लाल की जय", "हर हर महादेव" तथा चारों भाइयों की जय के नारों से वहां का वातावरण भक्तिमय हो उठा तथा उपस्थित भक्तगण आनंदित हो उठे। इस अवसर पर राजेश सेठ, अभय स्वाभिमानी, रामलाल सेठ, प्रदीप पाठक, कल्याण पांडे, शंभू नाथ, जयप्रकाश, छोटेलाल, अन्नपूर्णा, अनामिका, रानी देवी, सुधा ने व्यासपीठ की आरती उतारी।