Kashi ka News. अपना एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी का द्वितीय स्थापना दिवस संपन्न।

अपना एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी का द्वितीय स्थापना दिवस संपन्न।

ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना

वाराणसी। दिनांक 30 दिसंबर, अपना एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी का द्वितीय वार्षिकोत्सव एवं सम्मान समारोह खोजवा स्थित सोसायटी सभागार में धूमधाम से मनाया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ बिजोरिया हिरदय रोग विशेषज्ञ, विशिष्ट अतिथि शंकर बोस, अध्यक्ष भारत हिन्दू महासभा एवं अधिवक्ता प्रदीप श्रीवास्तव द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुआ।

इस अवसर पर अपना एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक डॉ आलोक कुमार मल्लिक ने बताया कि संस्था स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम मे निशुल्क कंप्यूटर कोर्स, मेहंदी कोर्स पूर्ण करने के उपरांत छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया तथा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विशिष्टजनों को भी आज अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन निधी वर्मा एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ ए के मल्लिक ने किया। 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूजा कुमारी, कल्पना देवी, निधि वर्मा, मुस्कान कुंदेर, मोनी मौर्य, निधि वर्मा, रमेश मौर्य, अमन उपाध्याय, संजय यादव, संस्कृति मौर्य, वैदेही मौर्य आदि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।