तीन दिवसीय रोटरी क्लब मंडल अधिवेशन में बड़ी हस्तियों का होगा समागम।
ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना
वाराणसी। दिनांक 26 दिसंबर, रोटरी मंडल 3120 का मंडल अधिवेशन दिनाँक 27 से 29 दिसम्बर तक वाराणसी के होटल सूर्या में मंडलाध्यक्ष रो0 परितोष बजाज के नेतृत्व में आयोजित किया जा रहा है। उक्त जानकारी प्रेसवार्ता के दौरान मंडलाध्यक्ष रो0 परितोष बजाज ने दी। रो0 परितोष बजाज ने बताया कि इस कार्यक्रम में मंडल के 90 क्लबों से लगभग 750 सदस्यों के प्रतिभाग करने की उम्मीद है। इस अति महत्वपूर्ण कार्यक्रम के चेयरमैन रो0 मुकेश अग्रवाल होंगे तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोटरी इंटरनेशनल के डायरेक्टर रो0 टी एन सुब्रमण्यन एवं रो0 अनिरुद्ध रॉय चौधरी तथा विशिष्ट अतिथि प्रख्यात सिने कलाकार आशुतोष राणा होंगे। 27 दिसम्बर को शाम 6 बजे "बन मिलियन डिनर" कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें रोटरी फाउंडेशन में अपना अभूतपूर्व योगदान देने वाले सदस्यों को सम्मानित करने का कार्य किया जाएगा। इस प्रकार सम्मानित होने वाले सदस्यों की संख्या 250 से भी ज्यादा होगी। रोटरी फाउंडेशन दुनिया में गरीबों, असहायों एवं जरुरतमंदों को सहयोग करने का कार्य करती है और इतना ही नहीं इसी फाउंडेशन की मदद से दुनिया से पोलियो जैसी बीमारी को खत्म करने का कार्य किया जा रहा है। दिनाँक 28 दिसम्बर के कार्यक्रम में रो0 इंटरनेशनल प्रेसिडेंट के प्रतिनिधि रो0 मेजर दीपक मेहता, आशुतोष राणा, रोटरी इंटरनेशनल के डायरेक्टर रो0 टी एन सुब्रमण्यन, मोटिवेशनल स्पीकर सलोनी प्रिया, मशहूर मेंटलिस्ट तुषार राज कुमार एवं प्रभावशाली वक्ता आनंद झुनझुनवाला सभा संबोधित करेंगे। इसके बाद 29 दिसम्बर को मिस इंडिया यूनिवर्स श्वेता शारदा, दूसरे रोटरी इंटरनेशनल डायरेक्टर रो0 अनिरुद्ध राय चौधरी एवं विश्व प्रसिद्ध कवि अरूण जेमीनि सभा को संबोधित करेंगे। रोटरी अधिवेशन का मुख्य उद्देश्य विश्व समुदाय में रोटरी की सेवा और योगदान को पहचानना और उसका सम्मान करना है। यह आयोजन रोटरी के सदस्यों को एक साथ लाने का अवसर प्रदान करता है, जिससे वे आपसी भाईचारे को बढ़ावा दे सकें और अपने रोटरी ज्ञान और कौशल में वृद्धि कर सकें।
