Kashi ka News. बनारस बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारीयों ने सत्या फाउण्डेशन का किया समर्थन।

बनारस बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारीयों ने सत्या फाउण्डेशन का किया समर्थन।

ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना

वाराणसी। दिनांक 25 दिसंबर को बनारस बार एसोसिएशन' के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एडवोकेट सतीश कुमार तिवारी, महामंत्री, एडवोकेट शशांक कुमार श्रीवास्तव का आज सत्या फाउण्डेशन के महमूरगंज स्थित कार्यालय पर आगमन हुआ, संस्था के संस्थापक सचिव चेतन उपाध्याय एवं कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया गया।  

दोनों नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने समाज में बढ़ते ध्वनि प्रदूषण पर गंभीर चिंता जताई और सत्या फाउण्डेशन द्वारा शोर के खिलाफ अभियान को और अधिक मजबूती से आगे बढ़ाने की जरूरत पर बल देते हुए कहा कि भारत देश के कानून के अनुसार साइलेंस जोन (शांत क्षेत्र) यानी-कोर्ट, पूजा स्थल, अस्पताल और शिक्षण संस्थानों के 100 मीटर के दायरे में हॉर्न और लाउडस्पीकर पर पूर्ण प्रतिबंध के लिए व्यापक अभियान चलाया जाएगा।  

चेतन उपाध्याय ने बताया कि आज की मीटिंग में यह भी तय हुआ कि व्यापक जन जागृति के लिए बनारस बार एसोसिएशन द्वारा सत्या फाउण्डेशन के सहयोग से जल्दी ही ध्वनि प्रदूषण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।