Kashi ka News. धर्मशाला प्रकरण को लेकर कसेरा प्रतिनिधीमंडल रक्षामंत्री राजनाथ को सौंपा पत्रक।

धर्मशाला प्रकरण को लेकर कसेरा प्रतिनिधीमंडल रक्षामंत्री राजनाथ को सौंपा पत्रक।

ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना

वाराणसी। दिनांक 26 दिसंबर, श्री हैहयवंशीय क्षत्रिय कसेरा महासभा वाराणसी महानगर का एक प्रतिनिधिमंडल विंध्याचल, मिर्जापुर में समाज की धर्मशाला को दबंग द्वारा कब्जा किए जाने की प्रकरण को लेकर दिनांक 24 दिसंबर को लखनऊ जाकर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर उन्हें पत्रक सौंपा।

कसेरा महासभा के मंत्री अशोक वर्मा व मिडिया प्रभारी नवीन कसेरा ने बताया कि विगत दो वर्षों से समाज का विन्ध्यांचल, मिर्जापुर स्थित धर्मशाला पर पड़ोस के एक दबंग पण्डा द्वारा अवैध कब्जा की नियत से तोड़-फोड़ किया जा रहा है, जिससे समाज का पारम्परिक वार्षिक हवन-पूजन तथा बधावा कार्यक्रम विगत दो वर्षों से नहीं हो पा रहा है, जिससे कसेरा समाज मर्माहत है। प्रतिनिधीमण्डल द्वारा रक्षामंत्री के पीआरओ को पत्रक देने के पश्चात रक्षामंत्री से अनुरोध किया गया कि धर्मशाला पर से अवैध कब्जे को हट जाने से कसेरा समाज भयमुक्त होकर परम्परागत हवन-पूजन तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम कर सकेंगे।

उन्होंने बताया कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह द्वारा इस प्रकरण की जांच कराकर धर्मशाला को कब्जा मुक्त कराने का आश्वासन मिला है।

प्रतिनिधी मण्डल में मुख्य रूप से मनोज कुमार सिंह कसेरा, राम नारायण सिंह कसेरा, अशोक वर्मा, नवीन कसेरा, अरूण कसेरा, बुद्ध लाल कसेरा, सुमित कसेरा, राजवीर कसेरा आदि लोग थे।