महर्षि संस्थान द्वारा प्रयागराज में 6 फरवरी को होगी सनातन पर परिचर्चा।
ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना
वाराणसी। दिनांक 27 जनवरी, प्रयागराज में संगमतट अरैल पर स्थित महर्षि आश्रम में दिनांक 6 फरवरी 2025 गुरुवार को महर्षि संस्थान द्वारा एक परिचर्चा, जिसका विषय है "सनातन धर्म के संरक्षण के लिए धर्मपीठों में परस्पर सामंजस्य की त्वरित आवश्यकता" का आयोजन किया गया है।
महर्षि संस्थान के प्रमुख वेद विद्या मार्तण्ड ब्रह्मचारी गिरीश ने सूचित किया कि इस परिचर्चा में पूज्य शंकराचार्यों, आचार्य महामंडलेश्वरों, मंडलेश्वरों, महंतों और अनेक संतो को आमंत्रित किया गया है। ब्रह्मचारी ने बताया के समस्त सनातन पीठों को एकमत होकर सनातन धर्म के संरक्षण और विस्तार के लिए तीव्र गति से कार्य करने की त्वरित आवश्यकता है और इसी आशीर्वाद प्राप्ति के लिए यह परिचर्चा आयोजित की गयी है। अनेकों संतों ने महर्षि संस्थान द्वारा इस आयोजन के लिए अपना आशीर्वाद प्रदान किया है और सम्मिलित होने की सहमति प्रदान की है।
वाराणसी स्थित महर्षि संस्थान के प्रबंधक सुनील श्रीवास्तव जानकारी देते हुए ने बताया कि हमारे परम् पूज्य ब्रम्हचारी गिरीश महाराज द्वारा आयोजित इस आयोजन से सनातन धर्म को एक नई दिशा प्राप्त होगी।