Kashi ka News. वाराणसी पुलिस लाइन में 76वें गणतंत्र दिवस समारोह मे मंत्री ने किया झंडारोहण।

वाराणसी पुलिस लाइन में 76वें गणतंत्र दिवस समारोह मे मंत्री ने किया झंडारोहण।

ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना

वाराणसी। दिनांक 27 जनवरी, वाराणसी के पुलिस लाइन में प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कर भव्य परेड की सलामी ली। 

इस अवसर पर उन्होंने पुलिस सेवा में बेहतर कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों के अलावा समाज के अन्य वर्गों जिसने समाज की बेहतरीन के लिए कार्य किया है उसको भी सम्मानित किया और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। 

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज हम अपने देश की बहुमूल्य गणतंत्र दिवस को मना रहे हैं इसके लिए सारे देशवासियों को शुभकामनाएं के साथ-साथ देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने का कार्य भी करना होगा। 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जिस प्रकार के कार्य हो रहे हैं उसी का नतीजा है कि आज देश विश्व स्तर पर तरक्की कर रहा है काशी प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र है और यहां की हस्तियों का सम्मान करना भी काशी का सम्मान करने जैसा है। 

कार्यक्रम में वाराणसी के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों सहित प्रशासनिक अधिकारी और आम जनता उपस्थित रहे।