श्री शूलटंकेश्वर महादेव के दर्शन को उमड़ा श्रद्धालुओं का रेला।
ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना
वाराणसी। दिनांक 29 जनवरी, माधवपुर कोर्ट स्थिति प्रथम काशी के नाम से विख्यात श्री शूलटंकेश्वर महादेव जिसका वर्णन पुराणों में भी मिलता है। मौनी अमावस्या पर श्री शूलटंकेश्वर महादेव मंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा। मंदिर के समीप ही मां गंगा की अविरल धारा में श्रद्धालुजन स्नान कर बाबा श्री शूलटंकेश्वर महादेव का दर्शन करने पहुंच रहे हैं।
मौनी अमावस्या पर्व पर भक्तों ने ऐतिहासिक स्नान कर बाबा से अपनी मुरादें मांगी। भक्तों में बच्चे, बुजुर्ग, युवा, युवतियां और महिलाएं बढ़-चढ़ कर दान-पुण्य करते दिखे।
इस अवसर पर मंदिर के पुजारी अनुज गिरी ने बताया कि रात 12 बजे से ही भक्तगण जुटना शुरू हो गए थे, सुबह से खबर लिखे जाने तक हजारों श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगाकर बाबा का दर्शन कर चुके हैं, भीड़ को नियंत्रित करने पुलिस प्रशाशन का पूरा सहयोग मिल रहा है।