गणतंत्र दिवस समारोह पर अनेकों विभूतियां हुए "अभ्युदय रत्न" से सम्मानित।
ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना
वाराणसी। दिनांक 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस के अवसर पर अभ्युदय सेवा समिति द्वारा कार्यालय पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 डॉ शिव लक्ष्मी माता, अंतर्राष्ट्रीय किन्नर अखाड़ा द्वारा ध्वजारोहण किया। विशिष्ट अतिथि फुलपुर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह और फुलपुर बैंक ऑफ इंडिया ब्रांच मैनेजर श्वेता राज भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर महामंडलेश्वर ने समिति द्वारा दिव्यांग जनों को निशुल्क ट्राई साइकिल वितरित किए और असहाय लोगों को कंबल वितरित किए। महिलाओं ने पुष्प वर्षा करते हुए उनका स्वागत किया और समिति के द्वारा उन्हें अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
महामंडलेश्वर के द्वारा अभ्युदय सेवा समिति के वरिष्ठ सहयोगियों और सदस्यों को "अभ्युदय रत्न" से सम्मानित किया, जिनमें विपिन चौरसिया, संजय यादव चीकू, अधिवक्ता अनुपम सिंह, देवेंद्र सिंह, विपिन शर्मा, नीरज सोनकर, व रमेश सोनकर शामिल हैं।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से समिति के संरक्षक दिलीप दुबे, सुनील पाल, अधिवक्ता विशाल गुप्ता, अमिताभ दुबे, विकास तिवारी, शैलेश वर्मा, सतीश सिंह, दीपू सिंह, गुड्डू सिंह, रोहित,आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अजय किशमिश और धनंजय सिंह ने किया।