डॉ मनोज श्रीवास्तव आईडीए के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने।
ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना
वाराणसी। दिनांक 27 जनवरी, काशी के प्रमुख मुख एवं दंत रोग विशेषज्ञ डॉ मनोज श्रीवास्तव को इंडियन डेंटल एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित होने पर काशी क्षेत्र के चिकित्सा प्रकोष्ठ के क्षेत्र संयोजक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ अशोक कुमार राय ने बधाई दी।
उन्होंने कहा कि डॉ मनोज ने लगन और अपनी मेहनत से चिकित्सा क्षेत्र में उपलब्धि हासिल की है, उम्मीद है आगे भी आप इसी लगन से संगठन को मजबूत एवं आगे बढ़ाएंगे।
उन्होंने कहा कि डॉ मनोज श्रीवास्तव 75 वर्षो में उत्तर प्रदेश से निर्वाचित होने वाले प्रथम आईडीए के राष्ट्रीय अध्यक्ष है एवं विगत 30 वर्ष से आईडीए के विभिन्न पदों पर रह चुके हैं। उनके इस पद पर निर्वाचित होने पर पूरे चिकित्सक समाज में हर्ष का माहौल व्याप्त है। वर्तमान में डॉ मनोज श्रीवास्तव भाजपा महानगर के चिकित्सा प्रकोष्ठ के सहसंयोजक भी है।