Kashi ka News. काशी ओम शांति सेवा ट्रस्ट द्वारा विशिष्टजन हुए "काशी गौरव" सम्मान से अलंकृत।

काशी ओम शांति सेवा ट्रस्ट द्वारा विशिष्टजन हुए "काशी गौरव" सम्मान से अलंकृत।

ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना

वाराणसी। दिनांक 24 जनवरी, काशी की सुप्रसिद्ध सामाजिक, सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक संस्था काशी ओम शांति सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में शुक्रवार को अस्सी घाट स्थित सुबह बनारस के मंच पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं काशी गौरव सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। 

संस्था की अध्यक्षा पी यू शांति एवं सचिव स्वामीनाथन राजेश ने बताया कि इस अवसर पर सुप्रसिद्ध कथक नृत्यांगना अदिति चटर्जी ने मनमोहन कथक नृत्य की प्रस्तुति की। सुप्रसिद्ध सितार वादक अमरेंद्र, बांसुरी वादक सुधीर गौतम एवं तबला वादक श्रीकांत ने अपने वाद्य यंत्रों पर अद्भुत जुगलबंदी प्रस्तुत की, जिसे श्रोताओं की भरपूर सराहना मिली। 

कार्यक्रम में विकास प्राधिकरण के मानद सदस्य अम्बरीश सिंह भोला, भारतीय जनता पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक डॉक्टर अशोक राय, अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ के राष्ट्रीय महामंत्री शैलेश वर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता मनोज कुमार सिंह, समाजसेवी राजेश शंकर श्रीवास्तव, पंकज अग्रवाल, वीरेंद्र कुमार मिश्रा, के वेंकटरमण घनपाठी, धनपति देवी को अंगवस्त्रम एवं काशी गौरव सम्मान पत्र देकर संस्था की अध्यक्षा पी यू शांति, उपाध्यक्ष प्रकाश अरसू, सचिव स्वामीनाथन राजेश एवं कोषाध्यक्ष सैल्व कुमार ने सम्मानित कियाइस मौके पर तमिलनाडु से पधारी प्रोफेसर ऑफ़ मेडिसिन डॉ पद्मा सुब्रमणियन, म्यूजिक डायरेक्टर सी सत्या, डायरेक्टर बी वी संतोष, मीनाक्षी मधान, रतन साहनी, प्रकाश अरसू, सेल्वा कुमार, राम वर्मा, सुधापर्नी, शिवरामन के वी को भी संस्था की ओर से सम्मानित किया गया। 

सर्वप्रथम संस्था के अध्यक्षा पी यू शांति, सचिव स्वामीनाथन राजेश, उपाध्यक्ष प्रकाश अरसू, कोषाध्यक्ष सेल्वाकुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत्त शुभारंभ किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार वैभव कुमार राय, विनोद कुमार, आनंद सिंह अन्ना, प्रभात श्रीवास्तव, मुकेश पांडे और शेखर को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम संयोजक पंकज अग्रवाल ने संचालन एवं स्वागत भाषण संस्था की अध्यक्षा पी यू शांति एवं धन्यवाद ज्ञापन सचिन स्वामीनाथन राजेश ने किया।