Kashi ka News. व्यापारी नेटवर्क के तत्वावधान में दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ।

व्यापारी नेटवर्क के तत्वावधान में दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ।

ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना

वाराणसी। दिनांक 25 जनवरी, व्यापारी नेटवर्क के तत्वावधान में सनबीम सनसिटी के ग्राउंड में कुबेर ग्लास एंड प्लाईवुड के मुख्य प्रायोजन और नीलम साड़ियाँ एवं आशीर्वाद रिटेल के सह-प्रायोजन में आज दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ।

इस मौके पर व्यापारी नेटवर्क के अपूर्व मित्तल ने बताया कि दो दिवसीय टूर्नामेंट में 84 सदस्य भाग ले रहे हैं, जिनमें से 6 टीमें पहले मैच में शामिल हुईं। इन टीमों में जीसी आर्किटेक्ट, समीराज पावर हिटर, अनीता एंटरप्राइजेज, राजस्थान मार्बल, गौरव बुक और हसन मोटर्स शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि पहले मैच में मेट्रो नाइट ने समीराज पावर हिटर को 3 रनों से हराया। इसके बाद गौरव बुक ने जीसी आर्किटेक्ट को 28 रनों से हराया। अभी शेष 4 टीम की मैच चल रही हैं। 26 जनवरी को टूर्नामेंट का फाइनल के साथ समापन होगा।

टूर्नामेंट का संचालन राजेश अग्रवाल, तुषार, नीरज, वेद, रौनक, अविरल, विशाल, मुदित और समीर द्वारा किया जा रहा है।

टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि गैलन्स प्रीमियम वॉटर कम्पनी के उपाध्यक्ष अनिल शर्मा रहे। टूर्नामेंट में शामिल टीमों को रॉयल कार केयर की ओर से जर्सी भेंट किया गया।

इस मौके अपूर्व मित्तल ने कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया।