श्री हैहयवंशीय क्षत्रिय कसेरा महासभा ने हर्षोल्लास से मनाया गणतंत्र दिवस।
ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना
वाराणसी। दिनांक 27 जनवरी, श्री हैहयवंशीय क्षत्रिय कसेरा महासभा वाराणसी के पदाधिकारियों ने रविवार को रामकटोरा स्थित चिंतामणि बाग भवन परिसर में 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडारोहण कर हर्षोल्लास के साथ मनाया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से चिंतामणि बाग भवन के प्रबंधक बुद्धु लाल, सभापति गुंजन कसेरा, महामंत्री मनोज सिंह कसेरा, कोषाध्यक्ष प्रवीण कसेरा, मंत्री अशोक वर्मा, सुमित कसेरा सहित समस्त सदस्यगण मौजूद रहे।