कबीर रोड व्यापार मंडल ने श्रद्धालुओं के लिए लगाया शिविर।
ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना
वाराणसी। दिनांक 30 जनवरी, कबीर रोड व्यापार मण्डल के द्वारा प्रयागराज कुंभ से वापसी में काशी विश्वनाथ का दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को नि:शुल्क पानी, जलपान के साथ पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया।
व्यापार मंडल द्वारा दिन मे तीन बजे से रामकटोरा तिराहे पर श्रद्धालुओं के सहायता जलपान शीविर लगाया गया। शिविर में कुम्भ से काशी आये श्रद्धालुओ का स्वागत करते हुये उन्हे जल, बिस्कुट, गरम कचौडी इत्यादि जलपान कराया गया तथा प्रशासन के द्वारा के द्वारा निर्धारित नियमो के तहत ही दर्शन भ्रमण करने की अपील की गयी, शिविर में आये श्रद्धालुओं ने कबीर रोड व्यापार मण्डल के द्वारा भूरी-भूरी प्रशंशा की।
शिविर मे मुख्य रूप से कीर्ति प्रकाश पाण्डेय अध्यक्ष, अनुभव जायसवाल महामंत्री, शिव प्रकाश, दिलीप नारायण, शरद श्रीवास्तव, राम बाबू, नन्द लाल, विष्णु, अजय जायसवाल, शोमिल बजाज, संजय साहू, संतोष उपाध्याय, हितेष, अमित, रोहित अग्रवाल, विनय, लल्ला पाण्डेय, किशोर श्रीवास्तव आदि पदाधिकारी व सदस्यों ने सहयोग किया।