श्री अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई।
ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना
वाराणसी। दिनांक 23 जनवरी, श्री अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज वाराणसी के परमानंदपुर परिसर मे नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती के अवसर पर आज कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। तत्पश्चात प्राचार्य प्रो मिथिलेश सिंह ने सुभाष चंद्र बोस के 128 में जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि नेताजी के रूप में प्रसिद्ध सुभाष चंद्र बोस भारत के अग्रणी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों में से एक थे, उन्होंने ब्रिटिश शासन के खिलाफ आजाद हिंद फौज का गठन किया था और "तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा" का नारा देकर भारत के स्वतंत्रता सेनानियों में त्याग और बलिदान की नई परिभाषा गढ़ी थी। उनकी दृढ़ता और बलिदान को सम्मान देने के लिए ही भारत सरकार ने 2021 में उनके जन्मदिवस को पराक्रम दिवस के रूप में घोषित किया तब से यह दिवस प्रत्येक वर्ष पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जाता है। पराक्रम दिवस इस वर्ष नेताजी साहस दृढ़ संकल्प और देशभक्ति का सम्मान इस थीम के साथ मनाया जा रहा है।
कार्यक्रम का संचालन प्रो आभा सक्सेना तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रो कुमुद सिंह ने किया।
इस अवसर पर प्रो अनीता सिंह, डॉ मृदुला व्यास, डॉ आकृति मिश्रा, डॉ श्रृंखला, डॉ उषा चौधरी, डॉ श्वेता सिंह, डॉ मंजरी श्रीवास्तव, डॉ दिव्या राय, डॉ विभा सिंह इत्यादि अनेक प्रवक्तागण एवं छात्राएं उपस्थित रही।