Kashi ka News. नेताजी की जयंती पर सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान में कुलपति ने दिलाई शपथ।

नेताजी की जयंती पर सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान में कुलपति ने दिलाई शपथ।

ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना

वाराणसी। दिनांक 23 जनवरी, सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय में आज सड़क सुरक्षा जागरूकता माह के अंतर्गत नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर सड़क सुरक्षा मानव श्रंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन ऐतिहासिक मुख्य भवन के समक्ष विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो बिहारी लाल शर्मा के नेतृत्व में किया गया। यातायात एवं सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों का पालन करने हेतु जनमानस को जागरूक किया गया। 

इस अवसर पर कुलपति प्रो शर्मा के द्वारा विश्वविद्यालय परिवार के अध्यापकों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण दिलाई गयी। कुलपति ने कहा कि सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करना हम सभी का दायित्व है। हमें अपनी और दूसरों की सुरक्षा के लिए सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना चाहिए। हमें सड़क पर गाड़ी चलाते समय मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, सीटबेल्ट और हेलमेट पहनने चाहिए, गति सीमा का ध्यान रखना चाहिए, शराब पीकर वाहन नहीं चलाना चाहिए, फुटपाथों पर संभलकर चलना चाहिए और जेब्रा क्रॉसिंग से ही क्रॉस करना चाहिए। 

उन्होंने सभी से अपील की कि वे सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करें। हमें सड़क सुरक्षा खतरों को कम करने के लिए सुरक्षित तरीके से काम करना चाहिए और ज़रूरत पड़ने पर पुलिस की शिकायत करनी चाहिए। इस अभियान के माध्यम से अध्यापकों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं ने मानव श्रृंखला बना कर विश्वविद्यालय तथा आसपास के क्षेत्रों में सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी।

इस दौरान कुलसचिव राकेश कुमार, प्रो रमेश प्रसाद, प्रो अमित कुमार शुक्ल, प्रो विजय कुमार पाण्डेय, डॉपद्माकर मिश्र, प्रो विद्या कुमारी, प्रो शंभू नाथ, प्रो राघवेन्द्र दुबे, डॉ रविशंकर पाण्डेय सहित विश्वविद्यालय परिवार के विद्यार्थियो ने सहभागिता किया।