रोटरी क्लब गंगा द्वारा लेडिज कोट का वितरण किया गया।
ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना
वाराणसी। दिनांक 23 जनवरी, रोटरी क्लब वाराणसी गंगा द्वारा श्री अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को लेडिज कोट आज मुख्य अतिथि रोटेरियन आशुतोष अग्रवाल डिस्ट्रिक्ट गवर्नर द्वारा वितरित किया गया।
उक्त अवसर पर डॉ आशुतोष अग्रवाल ने कहा कि रोटरी क्लब वाराणसी गंगा जरूरतमंदों को समय-समय पर इस तरह की सुविधा उपलब्ध कराता है, आज उन्होंने यहां पर बेस्ट क्वालिटी के लेडिस कोट को प्रदान करके बहुत बड़ा कार्य किया है, इसकी मैं सराहना करता हूं। दीपक अग्रवाल ने बताया कि यह बेहतर क्वालिटी का कोट शादी-विवाह या अन्य समारोहों में पहनने योग्य है।
डॉक्टर रितु गर्ग प्रबंधक ने कहा कि रोटरी क्लब वाराणसी गंगा यहां कई वर्षों से सेवा कार्य करता आ रहा है, समय-समय पर इन्होंने जैकेट, स्वेटर, कंबल आदि का भी वितरण किया है।कार्यक्रम संयोजक मोहन अग्रवाल एवं नारायण शाह ने कहा कि क्लब में आकर यह मुझे प्रेरणा मिली कि मैं इस सेवा को कर सका।प्रधानाचार्या संगीता बनर्जी ने क्लब के नेक कार्य के लिए धन्यवाद प्रकट किया।अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष आलोक शाह ने व धन्यवाद प्रकाश पूर्व अध्यक्ष, हरेकृष्ण कक्कड़ द्वारा किया गया।