वाराणसी में प्राथमिक स्कूलों के गेट पर लगेंगे सीसी कैमरे।
ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना
वाराणसी। दिनांक 24 जनवरी, वाराणसी के ग्रामीण इलाकों में मौजूद प्राथमिक विद्यालयों के बाहर सीसी कैमरे लगाए जाएंगे। प्राथमिक स्कूलों की रसोई में और कक्षाओं में होने वाली आए दिन चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए वाराणसी जिला प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने बुधवार को ऑपरेशन त्रिनेत्र की बैठक की।
बैठक में डीपीआर एडीपीआरओ के साथ ही सभी वीडियो पंचायत मौजूद थे। ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत वाराणसी के सभी ग्राम पंचायतों के प्रवेश और निकास द्वार पर सीसी कैमरे लगाए जाएंगे। गांव में सीसी कैमरे लगने से वहां की गतिविधियों पर नजर रहेगी। ग्राम पंचायत में होने वाली चोरी और अन्य आपराधिक घटनाओं पर भी अंकुश लगेगा। गांव में बाहर से आने वाले की भी निगरानी हो सकेगी। ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत वाराणसी के ग्राम पंचायत में मौजूद सभी सरकारी स्कूल अस्पताल से लेकर ग्राम पंचायत भवन और अन्य सरकारी भवन सीसी कैमरे की जद में होंगे। अस्पतालों और अन्य सरकारी कार्यालयों पर कैमरे से कर्मचारी भी अनुशासन में रहेंगे।
मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिया है कि सभी ग्राम पंचायतों में मौजूद गोशाला पर अनिवार्य रूप से पहले चरण में सीसी कैमरे लगाने का निर्देश दिया। सीसी कैमरे की मदद से पशुओं के लिए की जा रही व्यवस्था पर प्रशासनिक अधिकारियों की सीधी नजर होगी। सिम कार्ड आधारित सीसी कैमरे का एक्सेस संबंधित लोकल पुलिस स्टेशन के साथ ही खंड शिक्षा अधिकारी के कंट्रोल में होगा। जिला और ग्राम पंचायत स्तर पर भी सीसी कैमरे की मदद से निगरानी की जा सकेगी। ग्रामीण इलाकों में सीसी कैमरे से पुलिस को भी चोरी, लूट अन्य अपराध में संलिप्त अपराधियों की धर पकड़ में आसानी होगी। प्राथमिक विद्यालयों से अक्सर चोर पंख बर्तन सिलेंडर समेत अन्य सामान चुरा ले जाते हैं। स्कूल बंद होने के बाद वहां के परिसरों में अक्सर जुआरियों और शराबियों का जमावड़ा होता है। सीसी कैमरा लगने के बाद हालत में सुधार आएगा। चोरी की घटनाएं रुकेंगी और अपराधी भी पकड़ में आएंगे।