श्री मौनी बाबा के 17वॉ महानिर्वाण दिवस पर विशाल भंडारे का आयोजन।
ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना
वाराणसी। दिनांक 26 फरवरी, श्री दत्तात्रेय प्रसाद अन्नधन आश्रम चैरिटेबल टस्ट द्वारा परम पूज्य 1008 श्री श्री मौनी बाबा के 17वॉ महानिर्वाण दिवस एवं महाशिवरात्रि पर लक्सा स्थित श्री मौनी बाबा आश्रम में महाकुंभ 2025 के पावन अवसर पर भव्य धार्मिक अनुष्ठान, भण्डारा एवं प्रसाद वितरण का आयोजन संपन्न हुआ।
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष डॉ पी डी पाटिल ने बताया कि आश्रम में स्थापित विग्रह श्री महा गणपति, माता महा त्रिपुरसुन्दरी, माता ललिता राजराजेश्वरी, श्री वेणु गोपाल, अंखडनंदादीप, माता कामेश्वरी एवं 11 हजार शालिग्राम, स्फटिक शिवलिंग, पारा शिवलिंग एवं श्री व्यंकटेश्वर समेत अन्य समस्त विग्रहों का सुगंधित फूल-मालाओं से भव्य श्रृंगार के बाद प्रातः 8 बजे गुरुवंदना हुई, तत्पश्चात् श्री मौनी बाबा महाराज का दुग्धाभिषेक एवं भव्य श्रृंगार कर महाआरती किया गया। उन्होंने बताया कि भंडारे में सर्व प्रथम 16 वैदिक ब्राह्मणों का विधिवत पूजन कर प्रसाद ग्रहण के उपरांत दक्षिणा भेटकर ससम्मान विदाई के साथ ही 51 दण्डीस्वामी तथा 1500 संत-महात्माओं, विप्रवर, वेदपाठी छात्रों एवं ब्राह्मणों को प्रसाद एवं दक्षिणा प्रदान की गई। तत्पश्चात दुर दराज आये हजारों श्रद्धालु व भक्तगणो ने अर्द्धरात्रि तक भण्डारे में प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से संस्था के अध्यक्ष डॉ पी डी पाटिल (पूणे), डॉ भाग्यश्री पाटिल (पूणे ट्रस्टी), सचिव मोहन लाल (ट्रस्टी), सुरेश अत्रि, अशोक, राघवेन्द्र सिंह, अंजनी सिंह, व्यवस्थापक धीरेन्द्र शर्मा, शिवहरि शर्मा, अनिल किंजेवाडेकर, लोकेश, अनुज, सोमनाथ विश्वकर्मा, अनुप जायसवाल, आदित्य गोयनका सहित अन्य भक्तगण एवं सहयोगी उपस्थित रहे।