अब 26 फरवरी महाशिवरात्रि पर निकलेगी विश्वप्रसिद्ध शिव बारात।
ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना
वाराणसी। दिनांक 25 फरवरी, महादेव के गण स्वरूप समस्त काशीवासियों की माता गौरी व भोलेशंकर के प्रति श्रद्धा भक्ति तथा शिव बारात के प्रति अपार आस्था को देखते हुए शिव बारात समिति, वाराणसी की आपात बैठक हुई।
बैठक में शिव बारात समिति के संरक्षक मंत्री रविन्द्र जायसवाल, आर के चौधरी, दीपक बजाज एवं संस्थापक सदस्य दिलीप सिंह व महेश माहेश्वरी तथा अध्यक्ष गौरव अग्रवाल सहित कार्यकारिणी के समस्त सदस्यों ने यह निर्णय लिया है कि काशी की परंपरा को जीवंत रखते हुए शिव बारात शिवरात्रि के दिन ही यानी दिनांक 26 फरवरी, दिन बुधवार को रात 8 बजे अपने पूर्व निर्धारित, परंपरागत स्थान महामृत्युंजय महादेव मंदिर से निकलेगी।
बैठक में मुख्य रूप में रविंद्र जायसवाल मंत्री उप्र सरकार, आर के चौधरी, दीपक बजाज, दिलीप सिंह, महेश माहेश्वरी, गौरव अग्रवाल सहित अन्य सदस्य गण मौजूद रहे।