Kashi ka News. काशी की विश्वप्रसिद्ध शिव बारात 27 फरवरी को महामृत्युंजय मंदिर से निकलेगी।

काशी की विश्वप्रसिद्ध शिव बारात 27 फरवरी को महामृत्युंजय मंदिर से निकलेगी। 

ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना

वाराणसी। दिनांक 23 फरवरी, देवाधिदेव महादेव के त्रिशूल पर बसी अविनाशी काशी में बाबा भोलेनाथ के भूत, पिशाच, ताल, बैताल, सभी देवी-देवताओं संग महाशिवरात्रि पर निकलने वाली दुनिया की पहली विश्व प्रसिद्ध शिव-बारात 27 फरवरी, बुधवार को सायं 7 बजे महामृत्युंजय मंदिर, दारानगर से उठकर मैदागिन, बुलानाला, चौक, बाबा धाम गोदौलिया होते हुए चितरंजन पार्क तक जाएगी, वहाँ वधू-पक्ष भांग ठंडई, माला-फूल से बारातियों की अगवानी करेगा। नगर में निकलने वाली विश्व प्रसिद्ध शिव-बारात 43वें वर्ष में प्रवेश कर स्वर्ण जयन्ती की ओर अग्रसर है। इस बारात की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अब बनारस के आस-पास के इलाके में ही नहीं भूटान, मॉरीशस में भी शिव बारात निकलने लगी है। इस शिव-बारात में शामिल होने के लिए देश के कोने-कोने से ही नहीं सात समुंदर पार से विदेशी भी बाराती बनने आते हैं। इस बारात की खासियत यह है कि इस बारात में प्रतिवर्ष दो सर्वाधिक चर्चित मुद्दों को प्रदर्शित करते हैं जिसके चलते ही इस शिव-बारात को विशिष्ट स्थान प्राप्त है। इन्हीं कारणों से इस शिव-बारात का शुमार काशी के लक्खी मेले के रूप में होता है। उक्त जानकारी पत्रकार वार्ता में बरात समिति के पदाधिकारियों ने दी। 

समिति संयोजक दिलीप सिंह ने बताया कि इस वर्ष दुनिया का सबसे बड़ा मेला महाकुंभ पर बनी झाँकी को दिखाया जायेगा। जो लोग कतिपय कारणों से प्रयागराज नहीं जा सके और पुण्य से वंचित रह गये हैं उनके लिए कुम्भ के अमृत कलश के जल की वर्षा की जायेगी। साथ ही बाबा विश्वनाथ के गण भूत-पिशाच, यक्ष, गंधर्व, नर, किन्नर, सभी देवी-देवता होली खेलते नज़र आयेंगे। इस बार बारात में होली के अति निकट होने के चलते बारात बनारसी मौज और फागुन की मस्ती लिये होलियाना अंदाज में निकलेगी। साउण्ड एवं लाईट सिस्टम पर आधारित मसाने की होली विशेष आकर्षण का केंद्र होगी। बारात में शिव-बारात के संस्थापक स्व के के आनन्द, मोहम्मद इकराम खाँ "माई डियर", पं धर्मशील चतुर्वेदी, कैलाश केशरी, पत्रकार सुशील त्रिपाठी एवं जगदम्बा तुलस्यान जिनकी सोच व परिपक्वता का परिणाम आज शिव-बारात के रूप में हम सबके सामने है। उनकी स्मृति भी बारात में शामिल रहेगी। 

पत्रकारवार्ता में सर्वश्री आर के चौधरी, दीपक बजाज, गौरव अग्रवाल, संदीप केशरी, महेश माहेश्वरी, कमल सिंह, रवि सराफ, पवन खन्ना, विवेक मेहरोत्रा, आदि उपस्थित रहे।