ज्योति शिक्षा निकेतन स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम संपन्न।
ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना
वाराणसी। दिनांक 27 फरवरी, जैतपुरा, कमलगढ़ा स्थित ज्योति शिक्षा निकेतन स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव बुधवार को स्कूल परिसर में भव्य समारोह के रूप में धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंडल अध्यक्ष संदीप चौरसिया व तारकेश्वर गुप्ता बंटी, अध्यक्ष मध्यमेश्वर मंडल भाजपा एवं विशिष्ट अतिथि बृजेश कुमार जायसवाल रहे। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुति से परिसर तालियों के गडगडाहट से गुंज उठा।
अतिथियों ने मेधावी बच्चों को समृति चिंह एव सम्मान पत्र प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्या कुमारी अदिति गुप्ता ने बताया कि विद्यालय के शिक्षकों द्वारा बच्चों के शारिरिक एव मानसिक विकास को लेकर शिक्षा के क्षेत्र में काफी ध्यान दिया जाता है ताकि वह तनावमुक्त होकर शिक्षा ग्रहण कर सकें।
इस अवसर पर मुख्य रूप में ऊषा देवी प्रबंधक, कोमल सह प्रधानाध्यापिका, शफ़ीक़ा बानो, सदफ, नेहा , नाजनीन, शाकरीन, नाजिया आदि अध्यापिकाएं उपस्थित थी।