सेंचुरी मैट्रेस ने वाराणसी में अपना पहला फ्लैगशिप स्टोर खोला।
ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना
वाराणसी। दिनांक 22 फरवरी, भारत के अग्रणी स्लीप सॉल्यूशंस ब्रांड सेंचुरी मैट्रेस ने उत्तर प्रदेश में अपनी उपस्थिति को और मजबूती देते हुए गुरुवार को वाराणसी के पहड़िया में अपना पहला फ्लैगशिप स्लीप स्पेशलिस्ट स्टोर लॉन्च किया। यह नया स्टोर कंपनी की विस्तार रणनीति में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है और क्षेत्र में ग्राहकों को प्रीमियम स्लीप सॉल्युशंस उपलब्ध कराने की इसकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस लॉन्च के साथ सेंचुरी मैट्रेस ने उत्तर प्रदेश में अपनी मजबूत पकड़ बना ली है। राज्य में तेजी से हो रहे शहरीकरण, बढ़ती क्रय शक्ति और नींद के प्रति जागरूकता को देखते हुए कंपनी ने इस विस्तार को अंजाम दिया है। ब्रांड खासतौर पर मध्य और उच्च वर्ग के ग्राहकों को टारगेट कर रहा है, जिन्हें एडवांस स्लीप टेक्नोलॉजी से लैस उच्च-गुणवत्ता वाले उत्पाद प्रदान किए जा रहे हैं। साथ ही उपभोक्ताओं को बेहतर नींद के महत्व के बारे में शिक्षित किया जा रहा है।
स्टोर का उद्घाटन पुरुषोत्तम मालानी अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक श्री मालानी ग्रुप ने किया।उन्होंने कहा कि वाराणसी की आध्यात्मिक महत्ता के साथ ही इसका तेजी से बढ़ता रियल एस्टेट सेक्टर और फलता-फूलता हॉस्पिटैलिटी उद्योग प्रीमियम मैट्रेस की बढ़ती मांग में सहायक हैं। हर साल लाखों श्रद्धालुओं के आने के कारण यह शहर न केवल आवासीय उपभोक्ताओं बल्कि होटल एवं हॉस्पिटैलिटी सेक्टर के लिए भी एक आकर्षक बाजार है। इस फ्लैगशिप स्टोर में सेंचुरी मैट्रेस के संपूर्ण
स्लीप सॉल्युशंस उपलब्ध होंगे, जिसमें पीयू रेस्ट शामिल है जो भारत का पहला 25 वर्ष की गारंटी वाला मैट्रेस है। यह गुणवत्ता और टिकाऊपन सुनिश्चित करता है।लॉन्च समारोह को यादगार बनाने के लिए सेंचुरी मैट्रेस ने विशेष उद्घाटन
ऑफर्स पेश किए हैं, जिनमें मुफ्त बेडशीट, तकिए के सेट और लॉन्च कूपन लाने वाले ग्राहकों के लिए विशेष छूट शामिल हैं। वाराणसी में फ्लैगशिप स्टोर का शुभारंभ सेंचुरी मैट्रेस के उत्तर भारत में प्रमुख ब्रांड बनने की व्यापक योजना का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।
इस अवसर पर संतोष गुप्ता शीतल किरन राठौर, विजय, रूबी सहित अन्य लोग मौजुद रहे।