Kashi ka News. भारत सुरक्षा परिषद के डॉ जितेंद्र प्रताप सिंह बने प्रदेश अध्यक्ष।

भारत सुरक्षा परिषद के डॉ जितेंद्र प्रताप सिंह बने प्रदेश अध्यक्ष। 

ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना

वाराणसी। दिनांक 26 फरवरी, भारत सुरक्षा परिषद द्वारा राज्यों में विस्तार करने के उद्देश्य से प्रथम चरण में उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी के गठन को लेकर केंद्रीय कार्यसमिति की एक बैठक वाराणसी में परिषद के अध्यक्ष डॉ अरविंद गांधी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

बैठक में आम सहमति से केंद्रीय समिति ने भारत सुरक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष के रुप में वाराणसी के वरिष्ठ समाजसेवी तथा चिकित्सक/सर्जन डॉ जितेंद्र प्रताप सिंह का चयन किया गया। साथ ही उत्तर प्रदेश राज्य कार्यकारिणी के गठन के संबंध में मार्च महीने के प्रथम रविवार को परिषद के समस्त आजीवन सदस्यों एवं केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक बुलाई गई है जिसमें भारत सुरक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश के राज्य कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का चुनाव आम सहमति से किया जाएगा। प्रवक्ता के अनुसार आवश्यकता पड़ने पर गठन हेतु मतदान प्रक्रिया अपनाई जाएगी।

ज्ञातव्य हो कि भारत सुरक्षा परिषद के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष डॉ जितेंद्र प्रताप सिंह मार्डन चिकित्सा विज्ञान के चिकित्सक एवं सर्जन है। वर्तमान में संत रविदास नगर (भदोही) के अपर मुख्य चिकित्साधिकारी (प्रशासन) है तथा आईएमए वाराणसी के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके है। डॉ सिंह को उनके कृतियों और सामाजिक योगदान के लिए "बनारस -रत्न" तथा "बनारस-गौरव" सम्मान से अलंकृत किया जा चुका है।

डॉ सिंह को प्रदेश अध्यक्ष चुने जाने पर स्वास्थ्य परिवार एवं कल्याण विभाग के पूर्व महानिदेशक डॉ ओम प्रकाश सिंह, परिषद की केंद्रीय सचिव डॉ सविता पूनम, राजकुमार सिंह, सीपीआईबी के अपर सचिव डॉ जमिरूल इस्लाम, प्रमुख सचिव ई0 मोइनुद्दीन अहमद, सचिव डॉ एस एस गांगुली, डॉ ओ पी शर्मा एवं समस्त सदस्यगणो ने बधाई दी।