Kashi ka News. प्रतीक दोशी ने सपरिवार जैन मंदिर में किया पूजन।

प्रतीक दोशी ने सपरिवार जैन मंदिर में किया पूजन।

ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना

वाराणसी। दिनांक 22 फरवरी, केंद्रीय वित्तमंत्री के के दामाद प्रतीक दोशी  सपरिवार आज भेलूपुर स्थित भगवान पार्श्वनाथ की जन्मस्थली मदिर में विधीवत पूजन- अर्चन किया।  

पुजन के पश्चात जैन समाज के पदाधिकारियों द्वारा प्रतीक दोशी एवं परिजनों को अंगवस्त्र एवं समृति चिह्न भेटकर स्वागत व अभिनंदन किया गया। 

इस अवसर पर मुख्य रूप से राकेश जैन उपाध्यक्ष, विनोद जैन मंत्री, सुधीर कुमार पोद्दार, प्रकाश चंद जैन, मंजू जैन आदि जै समाज के लोग मौजूद रहे।