Kashi ka News. भाजपा द्वारा 'एक राष्ट्र एक चुनाव' संगोष्ठी को लेकर बैठक संपन्न।

भाजपा द्वारा 'एक राष्ट्र एक चुनाव' संगोष्ठी को लेकर बैठक संपन्न। 

ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना

वाराणसी। दिनांक 25 फरवरी, भारतीय जनता पार्टी महानगर एवं जिला की संयुक्त बैठक मंगलवार को दिन में सिगरा गुलाब बाग स्थित पार्टी कार्यालय संपन्न हुई।

बैठक में क्षेत्रीय महामंत्री अशोक चौरसिया ने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए आह्वान किया कि "एक राष्ट्र एक चुनाव" का विचार प्रदेश के अंदर एक समग्र जन आंदोलन बने, इस परिप्रेक्ष्य में आयोजित काशी समागम के अवसर पर काशी की प्रबुद्ध नागरिकों, उद्यमियों, व्यवसाईयों, युवाओं, चिकित्सकों इत्यादि को आमंत्रित करें।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय ने सभी मंडलों से समस्त मोर्चा एवं प्रकोष्ठों के पदाधिकारी को निर्देश दिया कि गुरुवार 27 फरवरी को दिन में 2 बजे से श्री काशी हिंदू विश्वविद्यालय के स्वतंत्रता सभागार में आयोजित संगोष्ठी "एक राष्ट्र एक चुनाव" में अधिक से अधिक भागीदारी करते हुए काशी के प्रबुद्ध जनों को भी आमंत्रित करें।

बैठक का संचालन महानगर महामंत्री अशोक पटेल तथा धन्यवाद ज्ञापन जिला महामंत्री प्रवीण सिंह गौतम ने किया। 

इस दौरान मुख्य रूप से संजय सोनकर, नवीन कपूर, जगदीश त्रिपाठी, अशोक पटेल, राहुल सिंह, मधुकर चित्रांश, अभिषेक मिश्रा, डॉ रचना अग्रवाल, डॉ अनुपम गुप्ता, विवेक मौर्य, अरविंद सिंह, रजत जयसवाल, प्रज्ञा पांडेय, शिव शंकर यादव सहित महानगर एवं जिले के समस्त मंडल अध्यक्ष महामंत्री मोर्चा एवं प्रकोष्ठों के पदाधिकारी मौजूद रहे।