भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा का एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत।
ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना
वाराणसी। दिनांक 21 फरवरी, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा आज दिल्ली से वाराणसी में काशी तमिल संगम कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बाबतपुर के लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पहुंचे जहां पर भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।
स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से दिलीप पटेल काशी क्षेत्र अध्यक्ष, हंसराज विश्वकर्मा जिला अध्यक्ष, विद्यासागर राय महानगर अध्यक्ष, मंत्री रविंद्र जायसवाल, मंत्री दयाशंकर मिश्र, विधायक नीलकंठ तिवारी, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, पूनम मौर्या, सुरेश सिंह, नवीन कपूर सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण शामिल थे।