Kashi ka News. विधायक उमाशंकर सिंह के स्वास्थ्य लाभ हेतु छात्रों ने किया रूद्राभिषेक।

विधायक उमाशंकर सिंह के स्वास्थ्य लाभ हेतु छात्रों ने किया रूद्राभिषेक। 

ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना

वाराणसी। दिनांक 27 फरवरी, काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में आज रसडा जिला के जनप्रिय विधायक उमाशंकर सिंह के स्वास्थ्य लाभ हेतु बीएचयू के छात्र नेता पुनीत सिंह के नेतृत्व में विश्वविद्यालय परिसर में विराजमान बाबा काशी विश्वनाथ जी का रूद्राभिषेक किया गया। 

इस अवसर पर छात्र नेता पुनीत सिंह ने कहा कि हम सभी लोगों ने आज रसडा के लोकप्रिय विधायक उमाशंकर सिंह के स्वास्थ्य लाभ हेतु भगवान शिव का रूद्राभिषेक कर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की गई ताकि जल्द स्वस्थ होकर वह पुनः जनसेवा में अपना अमूल्य योगदान दे सके।

छात्र नेता प्रभाकर सिंह ने कहा चाचा उमाशंकर सिंह ऐसे विधायक है जो अपने क्षेत्र की जनता की दिलों में राज करते है, उन सभी लोगों की दुआ आप के साथ है, हम लोगों की ईश्वर से प्रार्थना है कि आपको यथाशीघ्र स्वस्थ करें ताकि आप जल्दी से जल्दी सदन में पहुंचकर रसड़ा विधानसभा की आवाज बुलंद कर सके।