Kashi ka News. श्री अग्रसेन महाजनी महावि‌द्यालय परिवार ने श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा कर किया स्वागत।

श्री अग्रसेन महाजनी महावि‌द्यालय परिवार ने श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा कर किया स्वागत। 

ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना

वाराणसी। दिनांक 27 फरवरी, महाशिवरात्रि पर्व पर बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन एवं अभिषेक करने काशी आये बड़ी संख्या में भक्तो के बीच अग्रवाल समाज द्वारा संचालित श्री अग्रसेन महाजनी महावि‌द्यालय परिवार के प्रबंधक पंकज अग्रवाल एलआईसी के नेतृत्व में "हर हर महादेव", "बम बम बोल रहा है काशी" के उ‌द्घोष के साथ कतारबद्ध हजारों आस्थावान श्रद्धालुओं पर गुलाब की पंखुडियों की वर्षाकर "अतिथि देवो भवः" की भावना के साथ कर उनका स्वागत के साथ ही फलाहारी पेडा और जल का वितरण किया।

इस अवसर पर मुख्य से समाजसेवा विभाग के अध्यक्ष अशोक कुमार अग्रवाल "नाटी इमली", विद्यालय के अध्यक्ष बल्लभदास अग्रवाल "चम्पालाल", वि‌द्यालय के पूर्व अध्यक्ष अनिल कुमार जैन, प्रधानमंत्री संतोष कुमार "कर्णघंटा", सहायक मंत्री दिनेश कुमार अग्रवाल "डोरी वाले", सहायक समाजसेवा मंत्री गरिमा प्रद्‌युम्न टकसाली, ममता, मदन मोहन अग्रवाल, मेनका अग्रवाल, प्रियंका अग्रवाल, शिप्रा अग्रवाल, मोहन अग्रवाल, पूर्व प्रबंधक हरीश कुमार अग्रवाल "पासावाले", प्यारे कृष्ण अग्रवाल "सी ए", अंजू टकसाली, विमल कुमार त्रिपाठी, रवि कुमार शुक्ला, शिव शंकर यादव आदि लोग शामिल रहे।