Kashi ka News. हरिश्चंद्र कॉलेज द्वारा आयोजित सात दिवसीय शिविर का समापन।

हरिश्चंद्र कॉलेज द्वारा आयोजित सात दिवसीय शिविर का समापन।

ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना

वाराणसी। दिनांक 28 फरवरी, हरिशचंद्र पीजी कॉलेज का सात दिवसीय एनएसएस विशेष शिविर महाविद्यालय के बावन बीघा परिसर में गुरूवार को समापन हुआ। जिसमें स्वयंसेवकों को जीवन जीने की कला के बारे में सविस्तार प्रकाश डाला गया। 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्राचार्य प्रोफेसर रजनीश कुँवर ने एनएसएस के स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी संस्थान और समुदाय के बीच में लिंकेज बनाने के लिए ही एन एस एस की संकल्पना की गई है। इस तरह के उपक्रम के अंतर्गत आयोजित होने वाले सेवा कार्य, जागरूकता कार्यक्रम के कारण ही उच्च शिक्षण संस्थान और समुदाय के बीच दूरी घटती है। नए स्वयंसेवकों को शैक्षणिक गतिविधियों के साथ ही सामाजिक-सामुदायिक गतिविधियों में भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने का आह्वान करते हुए प्रोफेसर कुंवर ने कहा कि एनएसएस के स्वयंसेवक ही सेतु के रूप में अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए न सिर्फ समाज को जागरूक बनाते हैं बल्कि शिक्षण संस्थान के लिए भी सामाजिक जिम्मेदारियों के निर्वहन के लिए उचित मंच मुहैया कराते हैं।

विशिष्ट अतिथि के रूप में उपप्राचार्य प्रोफेसर विश्वनाथ वर्मा ने अपने एन एस एस कार्यकाल के अनुभवों को छात्र-छात्राओं के साथ साझा करते हुए बताया कि राष्ट्रीय सेवा का उद्देश्य ही स्वयं में परिवर्तन के साथ चरित्र निर्माण करना है, ग्रामीणजनों को स्वच्छता, शिक्षा के लिए प्रेरित करना है।

मुख्य वक्ता लेफ्टिनेंट डॉक्टर रामाशीष यादव ने कहा कि अनुशासन ही चरित्र निर्माण करता है। गांवों में चौपाल, रैली आपको समस्याओं से रूबरू कराती है। राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा जाति, धर्म से ऊपर उठकर आप सभी एकजुट होकर सभी कार्यों को समान रूप से करते हैं, गरीब अमीर का भेदभाव नहीं होता।

मुख्य कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर शिवानंद यादव ने बताया कि सात दिवसीय विशेष शिविर के दौरान स्वयंसेवकों ने तारापुर, आदमपुर, बनियापुर, राजनहियां, हरीबल्लमपुर आदि गांवों में पौधा रोपण कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर ग्रामीणों को सड़क सुरक्षा के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी भी साझा की गई। वाहन चलाते समय हेलमेट का अनिवार्य रूप से प्रयोग, बिना कारण ही लगातार हॉर्न न बजाना, एम्बुलेंस को पहले रास्ता देना, मादक द्रव्य शराब आदि का सेवन कर गाड़ी न चलाने संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियों को ग्रामीणों से साझा किया गया।

कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर वंदना पांडे ने और अतिथियों का स्वागत व धन्यवाद डॉक्टर शिवानंद यादव ने किया। 

इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी सुश्री दिव्यानी बरनवाल, प्रमोद पांडेय, सहायक जितेंद्र यादव उपस्थित रहे।