श्री अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन।
ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना
वाराणसी। दिनांक 28 फरवरी, श्री अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज, वाराणसी के बुलानाला परिसर में आज राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर "विकसित भारत के लिए विज्ञान और नवाचार में युवाओं का नेतृत्व" विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डॉ बद्री विशाल पांडे ने सभी का स्वागत किया।इस अवसर पर डॉ आभा श्रीवास्तव ने कहा कि भारत की प्रगति और आत्मनिर्भरता विज्ञान और नवाचार पर निर्भर है। हम सभी को मिल कर युवाओं को प्रोत्साहित करना होगा ताकि वे वैश्विक स्तर पर वैज्ञानिक नेतृत्व कर सकें।
डॉ अनिल शास्त्री ने विज्ञान और प्रौद्योगिकी में हालिया प्रगति पर भी परिचर्चा की, जिससे छात्राओं को नवीनतम शोध एवं आविष्कारों की जानकारी मिली।डॉ वंदना पांडे ने कहा कि हमारा लक्ष्य युवाओं को विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सक्षम बनाना है, जिससे वे न केवल अपने करियर में सफलता प्राप्त करें बल्कि भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने में योगदान दें।
डॉ विभा अग्रवाल ने अपने वक्तव्य में कहा कि राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के इस उत्सव ने छात्राओं में वैज्ञानिक चेतना और नवाचार को बढ़ावा देने के साथ-साथ उन्हें "विकसित भारत" के निर्माण में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया। यह आयोजन विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में युवा नेतृत्व को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।
डॉ अंजू श्रीवास्तव ने कहा कि एआई प्राकृतिक वैज्ञानिक मानक जो समाज के लिए उपयोगी है, वैज्ञानिक तकनीक की उपयोगिता विभिन्न रूपों में व सनातनी शिक्षा पर प्रकाश डाला। डॉ मीनाक्षी पांडे ने नव ऊर्जा के स्रोत, एआई और विज्ञान के रोचक तथ्यों की चर्चा की।
डॉ अजीत यादव ने विज्ञान दिवस मनाने के उद्देश्य एवं विज्ञान व तकनीकी का समाज के लिए क्या योगदान है पर विषय पर चर्चा की। कार्यक्रम में छात्राओं ने भी बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया दीपा मौर्य, साक्षी अग्रवाल तथा पूजा ने विभिन्न वैज्ञानिक परियोजनाओं, तकनीकी उपलब्धियों रचनात्मकता और नवाचार पर अपने अपने विचार व्यक्त किया।
इस अवसर पर छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया जिसमें दीपा मौर्य प्रथम, साक्षी अग्रवाल द्वितीय तथा पूजा ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ शुभा सक्सेना ने तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ रश्मि सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ अंजू श्रीवास्तव, सुश्री प्रियंका मौर्या, डॉ मनीषा श्रीवास्तव, डॉ मीरा सिंह, राम नरेश तथा छात्राएं उपस्थित रही।