Kashi ka News. अग्रवाल भवन धर्मशाला में अग्र बंधुओं ने किया महारुद्राभिषेक।

अग्रवाल भवन धर्मशाला में अग्र बंधुओं ने किया महारुद्राभिषेक। 

ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना

वाराणसी। दिनांक 27 फरवरी, श्री काशी अग्रवाल समाज ने बुधवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर आसभैरव स्थित अग्रवाल भवन धर्मशाला के शिवाले में भगवान शिव का महारुद्राभिषेक किया। 

श्री काशी अग्रवाल समाज के सभापति संतोष कुमार अग्रवाल ने शिवलिंग पर बेल पत्र अर्पित किया और दुग्धाभिषेक कर भगवान शिव से समाज की उन्नति एवं सुख समृद्धि की कामना के साथ पूजा अर्चना की। 

समाज के प्रधानमंत्री संतोष कुमार 'कर्णघंटा' एवं धर्मशाला अध्यक्ष नीरज अग्रवाल कर्मठ कार्यकर्त्ता आमोद अग्रवाल स्वयंप्रभा अग्रवाल सहित सैकड़ो अग्रबंधुओं ने शहनाई की मंगल ध्वनि के बीच भगवान शिव का महारुद्राभिषेक कर पूजा अर्चना की। 

अंत में सभी में ठंडई एवं प्रसाद का वितरण किया गया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से समाज के अर्थ मंत्री गौरव अग्रवाल सीए, नारायण अग्रवाल सीए, मंत्री समाज राकेश जैन, आमोद अग्रवाल, स्वयंप्रभा अग्रवाल, सलिल अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, बृजकमल दास अग्रवाल,पवन कुमार मित्तल, दीपक अग्रवाल लायन, बजरंग अग्रवाल, अजय कृष्ण अग्रवाल, डॉ अजय अग्रवाल, डॉ रचना अग्रवाल, पीयूष अग्रवाल,अतुल अग्रवाल, विजय कृष्ण अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, बल्लभ अग्रवाल, अरुण अग्रवाल बुलानाला, मनीष गुप्ता, बॉबी अग्रवाल, गोविन्द अग्रवाल बॉबी, कुश चौधरी, मोहन अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, कृष्ण मोहन अग्रवाल बच्चा भईया, अमिता अग्रवाल, अम्बिका अग्रवाल, शालिनी अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल सहित सैकड़ो अग्रकुल पारिवारिकजन उपस्थित रहें।