श्री अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज में रेजोनेंस 2025 का आयोजन।
ब्यूरो चीफ़ आनंद सिंह अन्ना
वाराणसी। दिनांक 28 मार्च, श्री अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज परमानंद पुर परिसर में गुरूवार को गृह विज्ञान विभाग द्वारा "रेजोनेंस 2025" का आयोजन किया गया जिसका मुख्य विषय "समर्थ : स्कील फॉर ग्रोथ" रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं महाराज अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
गृह विज्ञान विभाग द्वारा मुख्य अतिथि डॉ अंशु शुक्ला, वी के एम को पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र प्रदान कर स्वागत किया गया।इस अवसर पर डॉ अंशु शुक्ला ने अपने वक्तव्य में कहा कि वर्तमान में कौशल की आवश्यकता जीवन के हर क्षेत्र में है, कौशल आप में है केवल आप अपनी इच्छाशक्ति और बाजार की समझ से एक सफल उद्यमी बन सकते हैं।
प्रो अनीता सिंह ने कहा कि गृह विज्ञान छात्राओं को सैद्धांतिक एवं व्यवहारिक ज्ञान के साथ-साथ अपने दायित्वों के दक्षता पूर्ण निर्वहन के लिए कौशल प्रदान करता है।कार्यक्रम में गृह विज्ञान विभाग की पांचों शाखाओं की छात्राओं द्वारा कौशल विकास से संबंधित प्रतियोगिता व सत्रीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया साथ ही छात्राओं ने गोलगप्पे, मोमोज , इडली, भेलपुरी व लूडो गेम के स्टाल लगाए।
आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार जाहन्वी, प्रिया मौर्या द्वितीय पुरस्कार शिवानी पटेल, यशी, जाहन्वी तृतीय पुरस्कार आकांक्षा कुमारी, खुशी गुप्ता, प्रिया पांडे एवं सांत्वना पुरस्कार प्राची सिंह आदिति मौर्या ने प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ अंशु शुक्ला, डॉ अपर्णा शुक्ला, डॉ सुमन सिंह रहीं। कार्यक्रम का कुशल संचालन डॉ अर्चना सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रो सुमन मिश्रा ने किया।
इस अवसर पर प्रबंध समिति की सहायक मंत्री डॉ रूबी साह ने कार्यक्रम हेतु शुभकामनाएं प्रेषित कीं। कार्यक्रम में डॉ मृदुला व्यास, डॉ आकृति मिश्रा, श्रीमती दिव्या पाल, डॉ अंजलि त्यागी, डॉ सीमा अस्थाना, डॉ भावना शर्मा, डॉ नीलू गर्ग, डॉ पूनम श्रीवास्तव, डॉ प्रतिभा तिवारी, डॉ सुमन, डॉ रुचि त्रिपाठी, डॉ विभा सिंह, डॉ उषा बालचंदानी, डॉ शालिनी श्रीवास्तव, प्रयोगशाला सहायक आराधना सिन्हा, माधुरी यादव एवं छात्राएं उपस्थित रही।