Kashi ka News. 13 अपैल को धर्म संघ में तृतीय श्री मेहंदीपुर बालाजी महोत्सव आयोजन।

13 अपैल को धर्म संघ में तृतीय श्री मेहंदीपुर बालाजी महोत्सव आयोजन। 

ब्यूरो चीफ़ आनंद सिंह अन्ना 

वाराणसी। दिनांक 29 मार्च, तृतीय श्री मेहंदीपुर बालाजी महोत्सव आगामी 13 अप्रैल 2025 दिन रविवार को सायं 6 बजे से धर्मसंघ परिसर स्थित श्री मेहंदीपुर बालाजी मंदिर में धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर श्री श्याम बाल मंडल के अध्यक्ष संजीव अग्रवाल ने बताया कि मंदिर को रंग- विरंगी विद्युत लाइट से सजाया जाएगा तथा फूलों से भव्य श्रृंगार किया जायेगा। 

कीर्तन मंत्री कृष्णा दाधीच ने बताया कि काशी के प्रमुख भजन मंडल द्वारा भजनों की गंगा अविरल प्रवाहित की जाएगी। इस कार्यक्रमके संयोजक अनिल सराफ व शिव कुमार अग्रवाल होगे तथा जग जीतन महाराज के पावन सानिध्य में इस उत्सव का आयोजन किया जाएगा। 

बैठक में मुख्य रूप से अजीत शर्मा, कृष्ण कुमार शर्मा, महेश अग्रवाल, पवन शर्मा, महेश चौधरी, दिलीप शर्मा, आकाश अग्रवाल इत्यादि प्रमुख सदस्य उपस्थित थे। यह जानकारी मीडिया प्रभारी सुरेश तुलस्यान द्वारा दी गई।