Kashi ka News. श्री काशी अग्रवाल समाज चुनाव में 30 मार्च को होगा मतदान।

श्री काशी अग्रवाल समाज चुनाव में 30 मार्च को होगा मतदान। 

ब्यूरो चीफ़ आनंद सिंह अन्ना 

वाराणसी। दिनांक 28 मार्च, श्री काशी अग्रवाल समाज का त्रैवार्षिक निर्वाचन (सत्र 2025-2028) का मतदान दिनांक 30 मार्च दिन रविवार को प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक एवं मतगणना दिनांक 31 मार्च, सोमवार को प्रातः 8 बजे से प्रारम्भ होकर निर्णय आने तक श्री अग्रसेन कन्या इण्टर कॉलेज, टाउनहॉल, वाराणसी में सम्पन्न होगी। 

श्री काशी अग्रवाल समाज के इस चुनाव में कुल 55 पदाधिकारी विभिन्न पदो के लिये चुने जायेगें। जिसमें श्री काशी अग्रवाल समाज के सभापति, उप सभापति, प्रधानमंत्री, अर्थमंत्री, सहायक अर्थमंत्री, मंत्री समाज, समाज द्वारा संचालित शिक्षक संस्थाओं के प्रबन्धक, सहायक मंत्री के अतिरिक्त, धर्मशाला, भण्डार विभाग के लिए चुनाव होगा। इस चुनाव में श्री काशी अग्रवाल समाज के कुल लगभग 8000 सदस्य मतदान करेगें। उक्त जानकारी देते हुए चुनाव अधिकारी उत्तम कुमार अग्रवाल ने प्रेसवार्ता के दौरान यह बताया कि 55 पदों के लिए जबकि 111 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। सभापति पद के लिए अशोक अग्रवाल करौली डायग्नोस्टिक एवं संतोष कुमार अग्रवाल हरेकृष्ण ज्वेलर्स आमने-सामने है। प्रधानमंत्री पद के लिए डॉ रचना अग्रवाल एवं संतोष कुमार अग्रवाल 'कर्णघंटा' के बीच मुकाबला है। कुल 22 पदाधिकारी तथा कार्यकारिणी परिषद के लिए 33 लोग चुनें जायेगें। 

पत्रकार वार्ता में संस्था के वर्तमान सभापति संतोष कुमार अग्रवाल हरेकृष्ण ज्वेलर्स, प्रधानमंत्री संतोष कुमार अग्रवाल 'कर्णघंटा' तथा सहायक चुनाव अधिकारी अद्वैत कृष्ण अग्रवाल, दिनेश गर्ग व अखिलेश अग्रवाल उपस्थित थे।