आठ साल योगी सरकार यानि प्रदेश में मचा हाहाकार- राघवेंद्र चौबे
ब्यूरो चीफ़ आनंद सिंह अन्ना
वाराणसी। दिनांक 25 मार्च, वाराणसी में जल कल द्वारा मार्च माह में मिलने वाली छूट का एलान न होने को लेकर आम जनता में काफी रोष है। यह आम जनता से जुड़ा एक महत्वपूर्ण विषय है । स्थानीय प्रशासन और अधिकारी भी जल कल के ब्याज में आम जन को छूट देने के लिए तैयार हैं पर वाराणसी के मेयर जोकि भाजपा से हैं , वे आम जनता को इस छूट के लिए तैयार नही हैं । जबकि पिछली बार चुनाव के समय भाजपा कि तरफ से जल कल की कीमतों में राहत देनी की बात कही गयी थी। आठ सालों में योगी आदित्यनाथ के कुशासन की अगर प्याज की तरह परत दर परत उकेरा जाय तो हम यह पाते हैं कि इन आठ सालों में प्रदेश हर तबके को सिवाय आंसुओं, सिसकियों, तकलीफों के कुछ भी हासिल नहीं हुआ । योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में सरकारी मशीनरी बिल्कुल विफल साबित हुई है। बिजली बिल की बेतहाशा बढ़ोत्तरी ने किसानों, मझौले व्यापारियों, बुनकरों और गरीबों की तकलीफों को बढ़ाया है। बिजली दरों में हुए इन बेतहाशा बढ़ोत्तरी से इस पेशे में शामिल लोगों को अब काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। बनारस जोकि बुनकरी के लिए पूरे विश्व में मशहूर था, योगी के भेदभाव पूर्ण नियियों से बुनकर बदहाल है। दस्तकारी के सामानों पर बेतहाशा और मनमाने जीएसटी दर से स्थिति और खराब हुई है। पूरे देश में महिलाओं अपराध के मामले में उत्तर प्रदेश शीर्ष पर है। बच्चियों के अपहरण, बलात्कार, हत्या जैसे जघन्य अपराधो पर सरकार का नियंत्रण नहीं है। हैरत की बात यह है कि महिलाओं के साथ हो रहे इन जघन्य अपराधों में खुद सत्ताधारी दल के नेताओं का प्रत्यक्ष सहभागिता भी देखी गई है। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र बीएचयू की बिटिया के साथ सामूहिक बलात्कार के तीनों रेपिस्ट भाजपा आईटी सेल से जुड़े हैं और इन तीनों को बचाने में स्थानीय पुलिस प्रशासन ने पुरजोर कोशिश की, आज तीनों रेपिस्ट आजाद हैं, यह कितने शर्म की बात है। क्या ये सारी घटनाएं योगी के आठ सालों की उपलब्धि में शमिल होंगी। खुद भाजपा के कई मंत्री, विधायक, सांसद महिला हिंसा, हत्या में सीधे तौर पर शामिल रहे हैं। लूट और हत्या जैसे अपराधों के मामले में प्रदेश की स्थिति बदतर है। उन्होंने कहा कि बनारस की जनता लगातार बढ़ते हाउस टैक्स व जलकर से परेशान है। जलकर के दामों में कटौती और छूट को लेकर पार्षदो व अधिकारियों से कई दफा बात की गई, लेकिन मेयर, निकाय चुनाव में वादा करने के बावजूद भी छूट देने पर सहमत नहीं है। बेशक योगी सत्ता की मद मे जश्न मना ले किंतु वास्तविकता झुठला नहीं सकते। योगी की जीरो टॉलरेंस पिछले आठ सालों से सिर्फ अपनी हकीकत की बाट जोह रहा है। आज उत्तर प्रदेश सिर्फ लूट का अड्डा बनकर रह गया है। उत्तर प्रदेश में न तो निवेश हो रहा है और न तो यहां निवेश का माहौल ही बन पाया। योगी की सरकार सिर्फ मिडिया मैनेजमेंट के द्वारा चल रही है। जिस सांप्रदायिकता की खेती से उत्तर प्रदेश को सीच रहे हैं, वह समूचे देश और प्रदेश की जनता के लिए घातक है। आपके दंभ, कुशासन और भेदभावपूर्ण नीतियों से समूचे प्रदेश में हाहाकार मचा हुआ है। थोड़ी भी संवेदना बची हो तो आप प्रदेश की जनता की सिसकियों को समझने का प्रयास करिए। उक्त बातें आज योगी के आठ सालों के कार्यकाल पर पोस्टर जारी करते हुए एवं पत्रकारों के विभिन्न सवालों का जवाब देते हुए मैदागिन स्थित वाराणसी कांग्रेस के केंद्रीय कार्यालय (राजीव भवन) में जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल, राघवेंद्र चौबे, प्रदेश सचिव फसाहत हुसैन बाबू,पार्षद दल नेता गुलशन अली,डॉ राजेश गुप्ता, अरुण सोनी,सतनाम सिंह, अनुराधा यादव, पूनम विश्वकर्मा, अशोक सिंह, हसन मेहदी कब्बन, अब्दुल हमीद डोडे, मो उज्जैर, आसिष पटेल, किशन यादव ने विस्तार के साथ विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपनी बेबाक बात करते हुए कही।