Kashi ka News कुंभाभिषेक महानुष्ठान पर तीन दिवसीय समारोह का हुआ सम्पन्न।

कुंभाभिषेक महानुष्ठान पर तीन दिवसीय समारोह का हुआ सम्पन्न।

ब्यूरो चीफ़ आनंद सिंह अन्ना 

वाराणसी। दिनांक 27 मार्च, अन्नपूर्णा मंदिर मे 48 दिन चले कुंभाभिषेक आयोजन के निमित तीन दिवसीय प्रतिष्ठा समारोह के अंतर्गत जगत कल्याण के कामना के साथ बुधवार की देर शाम सम्पन्न हुआ। श्रृंगेरी मठ से आये 21 ब्राम्हणो द्वारा सविधि यज्ञ शाला मे हवन कर पूर्णावती किया, तत्पश्चात महंत शंकपुरी की मौजूदगी में माता अनपूर्णा का विशेष अभिषेक कर श्रृंगार किया गया। जिस श्रृंगार देख भक्त निहाल हुये। 

वहीं काशी के विशिष्ट विद्वानो द्वारा संगोष्ठी की अध्यक्षता कर रहें महंत शंकर पूरी ने पहली बार अन्नपूर्णा मंदिर आगमन जगत गुरु रामकमल नाथ वेदांती को माला अर्पित कर मंच पर बैठाया। जगतगुरु ने आशीर्वाद के साथ कुंभाभिषेक आयोजन की सराहना की और उन्होंने कहा कि काशी मे माता अन्नपूर्णा अन्न की देवी रूप मे मौजूद है। संगोष्ठी मे आये अन्य विद्वानो ने भी अपने विचारो को व्यक्त करते हुये कहा धर्म से बड़ा कुछ नहीं है।

इस मौके पर महंत शंकर पूरी ने सभी को धन्यवाद देते हुये कहा की कुंभाभिषेक जैसे आयोजन मे शंकराचार्य के मौजूदगी मे स्वर्ण शिखर कुंभाभिषेक होना हम सब के लिये गर्व की बात है, अन्नपूर्णा मंदिर समाज मे अनेको समाजिक कार्य कई दशक से निःशुल्क कर रहा है। मंदिर महंत ने आये हुए सभी विद्वानों को अंग वस्त्र व माता अन्नपूर्णा स्मृति चिन्ह देकर विदा किया। कार्यक्रम सयोजक रहें डॉ राम नरायण द्विवेदी, वही श्रृंगेरी मठ से भी आये ब्राम्हणो को भी सम्मामित किया गया। 

संगोष्ठी मे मुख्य रूप से आचार्य वशिष्ट त्रिपाठी, प्रो रमाकान्त पांडे, प्रो विपिन पांडे, प्रो पतंजलि मिश्र, ब्रज भूषण ओझा, माधव ज़नार्दन रताटे समेत अन्य विद्वानजन मौजूद रहें।आयोजन मे प्रबंधक काशी मिश्रा, धीरेन्द्र सिंह, प्रदीप श्रीवास्तव, राकेश तोमर, श्रृंगेरी मठ से अन्नपूर्णा चल्ला समेत मठ के अन्य गणमान्य सहयोगी रहें।