समाजिक संस्था परवाज़ वेलफेयर सोसायटी द्वारा जरूरतमंदों में स्पेशल रमजान कीट वितरण।
ब्यूरो चीफ़ आनंद सिंह अन्ना
वाराणसी। दिनांक 29 मार्च, सदर काजी-ए-शहर-ए-बनारस मौलाना हसीन अहमद हबीबी के नेतृत्व में समाजिक संस्था परवाज वेलफेयर सोसाइटी द्वारा लल्लापुरा स्थित मुस्लिम स्कूल के समीप पवित्र रमजान माह के अवसर पर सैकड़ों जरूरमंदो को रमजान कीट, रासन कीट एवं कपडोके साथ नगद धनराशि वितरण किया गया।
इस अवसर मौलाना हसीन अहमद हबीबी ने कहा कि बनारस एक धार्मिक व सांस्कृतिक शहर है, यहां कोई भी भूखा नहीं सोता। यह कुत्बे बनारस की नगरी है, यहां पर बहुत सारे लोग घूम-फिर कर अपनी ज़रुरियात पूरी कर लेते हैं पंरतु कुछ गैरतमंद इंसान ऐसे भी है, जो भूख प्यास तो सह लेते हैं, मगर दूसरों के आगे जल्दी हाथ नहीं फैलाते हैं, ऐसे ही लोगों की सहायता और मदद के लिए परवाज़ वेलफेयर सोसाइटी ने हाथ बढ़ाकर इस पवित्र रमज़ान में सैकड़ों जरुरतमंदों को स्पेशल रमजान किट, रासन कीट कपड़ा तक्सीमकारी और कुछ नगदी पेश करके काशीवासियों को ऐसा पैगाम दिया कि जिससे हर घर में खुशी पहुंच सके।
उन्होंने बताया कि 30 मार्च, दिन रविवार को, 29 रमजान का चॉद मगरिब की नमाज के बाद देखने की कोशिश करे एव चॉद नजर आने पर सूरत पर इन मोबाइल नम्बर 9450349400, 8960429743,9026118488 के माध्यम से शहादत की कोशिश करे। इस अवसर पर मुख्य रूप से खलीफा-ए-ताजुश्शरिया, मौलाना अंसारुल हक साहब, मौलाना हसीन अहमद हबीबी, मो० आरिफ, मौलाना कौसैन, मोअज़्ज़म मदनी, मौलाना अमजद अली खान, मो० सालिम, मो० राज़ खान, एहतेशाम आलम, मोहम्मद आबिद, मो० रमज़ान आदि लोग शामिल रहे।