शुभम लान में उतरा सम्पूर्ण राजस्थान ‘गणगौर आपणी धरोहर’ की मनोहारी प्रस्तुति।
ब्यूरो चीफ़ आनंद सिंह अन्ना
वाराणसी। दिनांक 28 मार्च, श्री गवरजा माता उत्सव समिति के तत्वाधान में महमूरगंज स्थित शुभम् लान में आयोजित सिंघारा कार्यक्रम में राजस्थानी व हरियाणा समुदाय की लगभग दो सौ महिलाओं एवं बच्चों द्वारा" गणगौर आपणी धरोहर" की मनोहारी प्रस्तुति की गई।
आईआईए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आर के चौधरी, अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री अजय काबरा, संस्था के अध्यक्ष दीपक बजाज, मंत्री पवन कुमार अग्रवाल, संरक्षक उमा शंकर अग्रवाल, शंकर लाल सोमानी, पवन मोदी, बृजमोहन मूंदड़ा, राज कुमार कोठारी, मांगीलाल सारडा, लोकेन्द्र करवा, सुरेश तुलस्यान, जेठमल चाण्डक, वेदमूत्री शास्त्री, अनुप सराफ, बैजनाथ भालोटिया, राजेश तुलस्यान, मदन मोहन पोद्दार सहित राजस्थानी समाज के विभिन्न संगठनों के अध्यक्ष द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
समिति अध्यक्ष दीपक बजाज ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि यह त्यौहार न केवल एक धार्मिक अनुष्ठान है, बल्कि यह राजस्थानी संस्कृति, परंपरा और महिलाओं के जीवन में निहित प्रेम, श्रद्धा और प्रकृति के प्रति अटूट सम्मान का एक जीवंत प्रतीक भी है। गणगौर का उत्सव विशेष रूप से विवाहित महिलाओं और अविवाहित युवतियों द्वारा बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाता है। यह व्रत उत्सव न केवल आपसी मेल जोल व प्रेम को बढ़ाते हैं बल्कि यह हमारी समृद्ध संस्कृति और गौरवशाली परंपराओं को संजोए रखने का एक सशक्त माध्यम भी है। मंत्री पवन कुमार अग्रवाल ने कार्यक्रम की रूप देखा पर प्रकाश डाला। समिति द्वारा कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। समिति के संरक्षक उमाशंकर अग्रवाल एवं लोकेन्द्र करवा ने भी गणगौर पर्व की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए अपने विचार विचार रखे।
अतिथि द्वय आर के चौधरी एवं अजय काबरा ने समिति को विगत 70 से अधिक वर्षों से इस भव्य धार्मिक सांस्कृतिक आयोजन के लिए बधाई दिया और अपने विचार रखते हुए गणगौर एवं सिंधारा के पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम की सराहना की। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। दीप प्रज्जवलन के पश्चात् मंचासीन सभी गणमान्यों द्वारा गणेय जी एवं माँ गणगौर के चरणों में पुष्पांजली अर्पित किया गया एवं सह-संयोजिकाओं को पुस्कार देकर स्वागत किया गया।
गणेश वन्दना के साथ सास्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ यशस्वी सुरेका , भूमी अग्रवाल, आर्या तुलस्यान, अनन्या लोहिया, परी तुलस्यान, अनन्या, श्रेया, निष्ठा, एंजल एवं खुशाली ने किया, पूरा हाल गणपती बाप्पा मोरया के धार्मिक के उद्घोष से गुंजायमान हो गया। मैं तो जाऊली, जयपुरिए, देखुली गणगौर..बिन्दोरा निकाला...ए री सखी मंगल…पूजन दयो गणगौर..घुमर घुमर बाईसा…या टीकी बाई गौरा जी का…कालबेलिया, कठपुतली सहित अनेकों कार्यक्रम की प्रस्तुति श्वेता अग्रवाल, स्वाती, गरिमा, सलोनी, कृतिका, पूजा, दीपा, प्रियंका, कोमल तुलस्यान, प्राची, पूजा, रश्मि, नुपूर, अनिता, अर्पिता, मेघना अग्रवाल, दुर्गा, पूजा, परी तुलस्यान, मानवी, गरिमा, शीतल, नेहा, प्रीति, श्रुती सहित लगभग दो सौ प्रतिभागीयो द्वारा की गई। समिति द्वारा सभी को पुरस्कार दिया गया।
कार्यक्रम का संचालन पवन कुमार अग्रवाल, श्रद्धा अग्रवाल, रितू धूत, प्रिती खेमका एवं प्रिती मंत्री तथा धन्यवाद ज्ञापन अजय खेमका द्वारा किया गया। संयोजन में महेश चौधरी, गौरव राठी, कृष्ण कुमार काबरा, यदु देव अग्रवाल, विजय मोदी, अनुज डीडवानिया, रवि अग्रवाल, श्याम बजाज, गोपाल कृष्ण अग्रवाल, दीपक महेश्वरी, किशन सिनथोलिया, मदनमोहन अग्रवाल, आनंद लड़िया आदि लोग शामिल रहे।