सत्या फाउंडेशन ने किया समाज कल्याण राज्यमंत्री असीम अरुण का अभिनंदन।
ब्यूरो चीफ़ आनंद सिंह अन्ना
वाराणसी। दिनांक 26 मार्च, ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ अभियान चलाने वाली राष्ट्रीय संस्था सत्या फाउंडेशन के संस्थापक सचिव चेतन उपाध्याय ने आज बुधवार को वाराणसी में सर्किट हाउस में उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण से मुलाकात कर योगी सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने की बधाई दी और 112 नंबर की गुप्त शिकायत सेवा के लिए स्वागत व अभिनंदन किया।
बता दें कि असीम अरुण ने एक आई पी एस अधिकारी के रूप में 'सत्या फाउंडेशन' के सहयोग से ध्वनि प्रदूषण पर कई बार जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया और डायल 112 के ए.डी.जी. के रूप में, ध्वनि प्रदूषण पर कारगर नियंत्रण योजना बनाने के लिए 'सत्या फाउंडेशन' को लखनऊ आमंत्रित किया। ध्वनि प्रदूषण की शिकायतों को लेकर पड़ोसियों में आपस में मारपीट की अनेकों घटनाएं होने पर 'सत्या फाउंडेशन' ने हमेशा से यह मांग की थी कि 112 नंबर पर लोग गुप्त रूप से भी शिकायत दर्ज करा सकें और अभी हाल में ही उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपने सॉफ्टवेयर में अपडेट करते हुए ऐसी व्यवस्था बना दी है कि अगर व्यक्ति अपना नाम और नंबर गुप्त रखना चाहे तो उसकी पहचान गुप्त रखी जाती है और दिन के दौरान ध्वनि को कम कराया जाता है और रात्रि 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक ध्वनि को पूरी तरह से 100% स्विच ऑफ कराया जाता है। प्रदेश के किसी भी जिले से ध्वनि प्रदूषण अथवा किसी भी अन्य अपराध की गोपनीय सूचना मिलते ही, 112 मुख्यालय द्वारा लोकल पुलिस को आपका नंबर नहीं, बल्कि एक लिंक दिया जाता है जिस पर क्लिक करके, शिकायतकर्ता को काल करके लोकल 112 टीम द्वारा अपराध की लोकेशन ली जाती है मगर लोकल पुलिस के पास शिकायतकर्ता का नंबर नहीं होता और आपस में हिंसा और हत्या की संभावना खत्म हो गई है, हालांकि इस सेवा का व्यापक प्रचार- प्रसार अभी बाकी है।