श्री हनुमान ध्वजा प्रभातफेरी समिति द्वारा की गई प्रेसवार्ता।
ब्यूरो चीफ़ आनंद सिंह अन्ना
वाराणसी। दिनांक 27 मार्च, बाबा भोले की नगरी में रजत जयंती महोत्सव श्री हनुमान ध्वजा प्रभात फेरी 30 मार्च से 12 अप्रैल 2025 तक धर्म संघ से संकट मोचन मंदिर तक श्री हनुमान ध्वजा प्रभात फेरी समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष काशी में धूमधाम से आयोजित होने वाले हनुमान ध्वजा प्रभात फेरी के बारे में जानकारी प्रदान करने हेतु पत्रकार वार्ता का आयोजन मारवाड़ी समाज भवन लक्सा में किया गया।
समिति के अध्यक्ष कौशल शर्मा ने बताया कि समिति जो सभी राजस्थानी हिंदू धर्म को मानने वाले इसके सदस्य हैं। श्री हनुमान ध्वजा प्रभात फेरी वह हनुमान महोत्सव का आयोजन 24 वर्षों से लगातार करता आ रहा है यह उत्सव मुख्य रूप से समाज की एकता का पर्व है, इस वर्ष रजत हनुमान जयंती महोत्सव मनाया जाएगा। जिसके अंतर्गत सभी समाज के लोग 30 मार्च 2025 को धर्म संघ में प्रातः 5:40 बजे एकत्र होंगे और मुख्य अतिथि वाराणसी के मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा विशिष्ट अतिथि आर के चौधरी द्वारा हनुमान रूपी संकट मोचन का आरती उतार कर हनुमान ध्वजा की आरती उतार कर भक्तों को हनुमान ध्वजा देकर प्रभात फेरी का शुभारंभ करेंगे। जो रवींद्र पुरी दुर्गाकुंड त्रिदेव मंदिर होते हुए संकट मोचन मंदिर तक जाएगी प्रभु के चरणों में ध्वजा अर्पण की जाएगी सामुहिक हनुमान चालीसा का पाठ होगा,
प्रभु की आरती उतारी जाएगी प्रभु को भोग लगेगा भक्तों में वितरण होगा ।
मारवाड़ी समाज के संरक्षक आर के चौधरी श्याम मंडल के अध्यक्ष दीपक बजाज ने संयुक्त रूप से कहा कि कलयुग में हनुमान जी ही विराजमान है संसार में जो प्राणी हनुमान जी के शरण में जाता है उसका हर कष्ट दूर होता है उनकी भक्ति से राम का आशीर्वाद प्राप्त होता है। यह कार्यक्रम अपने आप में अद्भुत कार्यक्रम है।
कार्यक्रम संयोजक बैजनाथ भालोटिया, संतोष अग्रवाल हरे कृष्णा ज्वेलर्स ने संयुक्त रूप से बताया कि इस वर्ष रजत जयंती वर्ष मनाया जाएगा जिसमें हनुमान जी के मंदिर के शिखर पर रजत ध्वजा चढ़ाई जाएगी संकट मोचन जी का रजत मुकुट के साथ रामनवमी के उपलक्ष्य में राम लक्ष्मण जानकी जी का रजत मुकुट रजत ध्वजा गर्भ गृह के बाहर दो द्वारपालो को अर्पित की जाएगी।
संयोजक महेश चौधरी प्रचार मंत्री सुरेश तुलस्यान, मनीष गिनोडिया ने संयुक्त रूप से बताया कि रजत ध्वज 111 भक्तों के लिए बनवाई जा रही है। जो हनुमान जी को भक्तों के द्वारा रजत ध्वजा चढ़ाई जाएगी तत्पश्चात वह अपने घर ले जाकर अपने मंदिर में नित्य इसकी पूजा करेंगे।
विशेष आकर्षण 2501 किलो लड्डू दौणागिर पर्वत पर संजीवनी बूटी का दर्शन कराया जाएगा। जो 2 दिन 10 और 11 अप्रैल को यह लड्डू भक्तों के लिए दर्शनार्थ हेतु रखा जाएगा। 12 अप्रैल को संजीवनी बूटी के रूप में भक्तों में वितरण किया जाएगा। 12 अप्रैल को महा विशाल शोभायात्रा धर्म संघ से निकाली जाएगी जिसमें लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, हनुमान, राम, सीता की जीवंती झांकी के साथ रथ पर हनुमान जी की रंग बिरंगी फूलों से झांकी सजाई जाएगी। 1101 महिलाएं, पुरुष हनुमान ध्वजा लेकर साथ चलेंगे जो रवींद्र पुरी दुर्गाकुंड त्रिदेव मंदिर होते हुए संकट मोचन मंदिर जाएगी प्रभु के चरणों में ध्वजा अर्पित कर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ होगा, प्रभु की बैठकी होगी, प्रभु को भोग लगेगा, सवामणि का भोग लगेगा जो भक्तों में वितरण होगा।
प्रेसवार्ता में कौशल शर्मा, बैजनाथ भालोटिया, संतोष अग्रवाल हरे कृष्णा ज्वेलर्स, दीपक बजाज, रा के चौधरी, महेश चौधरी, सुरेश तुलस्यान, मनीष गिनोडिया, कृष्ण कुमार काबरा, मनोज जाजोदिया, विश्वनाथ पोद्दार, रघु देव अग्रवाल, गोपाल कृष्ण तुलस्यान, संजीव अग्रवाल डब्बू, महेन्द्र शर्मा, सोहन अग्रवाल आदि लोग मौजूद थे।