Kashi ka News. नशा जीवन को नाश कर देता है- डॉ रविशंकर पाण्डेय

 नशा जीवन को नाश कर देता है- डॉ रविशंकर पाण्डेय

ब्यूरो चीफ़ आनंद सिंह अन्ना 

वाराणसी। दिनांक 27 मार्च, सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति के निर्देश पर नशा मुक्ति अभियान के अन्तर्गत तृतीय दिवस में रामनगर क़िला से आरम्भ करके साइकिल यात्रा कर्दमेश्वर महादेव तदन्तर भीमचंडी और आज विराम स्थल रामेश्वर पहुँची। 

इस मौके पर यात्रा का मूल उद्देश्य लोगों को नशा मुक्त करने तथा अध्यात्म के प्रति जागरूकता करने का संदेश देते हुये डॉ रविशंकर पाण्डेय ने कहा कि नशा जीवन को नाश कर देता है, परिवार मे अशांति और बर्बादी का मूल होता है। इसलिए नशा मुक्त परिवेश स्वीकार कर जागरूकता बनाये तभी स्वच्छ समाज और स्वस्थ परिवेश का निर्माण होगा।

यात्रा के समापन पर गुरू प्रसाद और उनके छात्रों द्वारा विगत दिन स्वागत किया गया था और आज यात्रा वहाँ से पुनः सभी चरणों को पूर्ण कर आगे बढी तो रूट पर पुलिस प्रशासन द्वारा पूर्ण रूप से सुरक्षा दी गई। इसके अलावा वाराणसी के स्वास्थ्य विभाग द्वारा एम्बुलेंस और डॉक्टर की भी व्यवस्था की गई थी। स्वास्थ्य विभाग की एम्बुलेंस विगत तीन दिन से लगातार छात्रों के साथ चल रही है। यात्रा रामेश्वर मन्दिर के पडाव पर पहुँचने पर मन्दिर के सम्मानित जनों द्वारा साइकिल यात्रा को सफल बनाने वाले छात्रों का भव्य स्वागत किया गया, जिससे छात्र उत्साहित थे। 

भूतपूर्व छात्र संघ अध्यक्ष डाक्टर अभिषेक द्विवेदी, रंजन त्रिपाठी एवं अभिषेक मिश्रा द्वारा इस सराहनीय अभियान को सफल बनाने छात्रों के लिए भोजन, जलपान एवं ठहरने की उत्तम व्यवस्था की गई। इस योगदान के लिए रामेश्वर मन्दिर के प्रति आभार प्रकट किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के आचार्य डॉ रविशंकर पाण्डेय एवं यात्रा सह संयोजक डॉ विजेन्द्र कुमार आर्य एवं डॉ देवात्मा और विश्वविद्यालय के अध्यापक डॉ रंजन त्रिपाठी एवं छात्र गण उपस्थित थे।