Kashi ka News. व्यापार मण्डल फूलपुर ने देश के समृद्धि के लिए किया नवरात्र, हिन्दू नववर्ष पर हवन-पूजन।

व्यापार मण्डल फूलपुर ने देश के समृद्धि के लिए किया नवरात्र, हिन्दू नववर्ष पर हवन-पूजन। 

ब्यूरो चीफ़ आनंद सिंह अन्ना 

वाराणसी। चैत्र नवरात्रि, गुड़ी पड़वा और हिन्दू नववर्ष के पावन पर्व पर व्यापार मण्डल फूलपुर के तत्वाधान में पदाधिकारीयों, सदस्यो के साथ ही अन्य व्यापारियों ने बाजार स्थित चौरा माता मंदिर के प्रांगण में विधी- विधान से हवन-पूजन-पाठ करके धूमधाम से मनाया गया। 

इस अवसर पर व्यापारी नेता राजकुमार गुप्ता ने बताया कि आज हम सब व्यापारी बंधुओं ने सनातन नववर्ष एव चैत्र नवरात्र के पावन अवसर पर देश के विकास, समृद्धि तथा देशवासियों के खुशहाली के लिए माता के दरबार में विधी-विधान पूर्वक हवन-पुजन कर प्रार्थना किया गया। पुजन के पश्चात बाजार में प्रसाद व मिष्ठान बांटकर हर्षौल्लास के साथ सनातन नववर्ष का स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। 

इस अवसर पर मुख्य रूप से व्यापार मण्डल के जितेंद्र जायसवाल, भानू सेठ, रमेश विश्वकर्मा, सोनू सेठ, भरत जायसवाल, विद्या प्रकाश, राजू, राहुल, दीपक, सोनू गुप्ता, संतोष अग्रहरी, रमेश सेठ, अशोक सेठ, राजकुमार गुप्ता, दुर्गेश अग्रहरी, कल्लू सहित समस्त व्यापारी गण मौजूद रहे।